23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के नये सोपान गढ़े हिंदी माध्यम छात्रों ने, आर्य समाज संचालित स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर

आसनसोल : पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन की माध्यमिक परीक्षा के परिणाम बुधवार को प्रकाशित हुआ. आसनसोल नगर निगम इलाके के सकूलों ने शानदार प्रदर्शन किया.कन्यापुर स्थित रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल (आसनसोल) की माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल से माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले 95 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. […]

आसनसोल : पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी इडूकेशन की माध्यमिक परीक्षा के परिणाम बुधवार को प्रकाशित हुआ. आसनसोल नगर निगम इलाके के सकूलों ने शानदार प्रदर्शन किया.कन्यापुर स्थित रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल (आसनसोल) की माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल से माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले 95 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.
94 छात्रों को स्टार मार्क्स ( 75फीसदी अंक), 95 छात्रों को फर्स्ट डिवीजन (60 फीसदी अंक), 27 छात्रों को 90 फीसदी अंक, 53 छात्रों को 600 अंक मिले. स्कूल के टॉपर स्टूडेंटस प्रसन्न विश्वास को 665 अंक, सोमित मुखर्जी को 664 अंक, कल्याण घोष को 660 अंक प्राप्त हुए हैँ.
दयानंद विद्यालय (आसनसोल) से इस वर्ष 120 छात्र उत्तीर्ण हुए. स्कूल के टॉपर छात्रों में शिव कुमार शर्मा को 630 अंक, हर्ष वर्मा को 565 अंक, आनंद रॉय को 563 अंक ओर अमित कुमार को 562 अंक मिले.
प्रथम श्रेणी के छात्रों में गौरव गोप को 556 अंक, राकेश रमन 549 अंक, हर्ष देव 527 अंक, तापस भर को 491 अंक धिरज कुमार केशरी को 491 अंक प्राप्त हुए हैं. गणित में शिवम कुमार शर्मा को 99 अंक प्राप्त हुए हैं.
डीएवी हाई स्कूल (एचएस) आसनसोल से 173 छात्र शामिल हुए . जिनमें से 171 छात्र उत्तीर्ण हुए. स्कूल के टॉपर छात्र रमेश गोप को 539 अंक (स्टार मार्क्स) मिले. जय गुप्ता को 507 अंक, आकाश साव को 500 अंक, मोहम्मद कैफ अली अताई को 490 अंक, महेंद्र यादव को 469 अंक, रंजन यादव को 467 अंक मिले.
आगा बेग म्यूनिसिपल हाई स्कूल से शामिल हुए 150 स्टूडेंटसों में से 114 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुए. जयंती मंडल को सर्वाधिक अंक 553 अंक, दीपक मोदी को 503 अंक, सुमन कुमारी को 488 अंक, लक्ष्मी मोदी को 486 अंक, मीना कुमारी को 453 अंक मिले हैं.
पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल आसनसोल से परीक्षा में शामिल होने वाले 139 स्टूडेंटस में से 138 स्टूडेंटस सफल हुए. स्कूल के टॉपर स्टूडेंटस में शुभम चक्रवर्ती को 663 अंक, चंद्रकांत राणा को 613 अंक, सौम्यदीप रॉय को 608 अंक, गोपीनाथ चक्रवर्ती को 603 अंक मिले.
आसनसोल चौवालाल माध्यमिक विधालय (एचएस) से कुल 67 स्टूडेंटस परीक्षा में शामिल हुए. जिनमें से 44 स्टूडेंटस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. विकास रॉय को 455 अंक, अमरजीत बर्नवाल को 449 अंक, कन्हैया कुमार सिंह को 381 अंक मिले हैं.
आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल (एचएस) से माध्यमिक परीक्षा में 71 स्टूडेंटस शामिल हुए. परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल की रीमा देबनाथ को 625 अंक, अर्क दास को 607 अंक, सिद्धार्थ माजी को 583 अंक, सौम्यदीप मोदक को 579 अंक, कुशल मुखर्जी को 580 अंक, शुभ्रजीत गोराई को 577 अंक मिले हैं. आसनसोल अरूणोदय हाई स्कूल (एचएस) से इस वर्ष 96 स्टूडेंटस में से 88 स्टूडेंटस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सुमन कुमारी को 553 अंक, रजत गोस्वामी को 512 अंक, मंतशा खातून को 462 अंक मिले हैं.
आर्यकन्या उच्च विधालय से परीक्षा में 103 छात्राएं शामिल हुई. परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. स्कूल की छात्रा खुशी साव को 564 अंक, नेहा प्रसाद को 552 अंक, निक्की कुमारी यादव को 544 अंक, खुशी सिंह को 542 अंक, अदिति बर्णवाल को 531 अंक प्राप्त हुए हैं. धादका एनसी लाहिड़ी विधामंदिर से परीक्षा में शामिल 125 स्टूडेंटसों में से 120 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुए.
श्रेया चक्रवर्ती को 651 अंक, समाप्ति कर्मकार को 640 अंक, संजीव लोध को 599 अंक प्राप्त हुए हैं. जौहरमल जालान इंस्टिच्यूट आसनसोल से इस वर्ष 81 स्टूडेंटसों में से 75 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुए.
अविनाश शर्मा को 476 अंक, अर्जुन महतो को 462 अंक, राजा बर्नवाल को 461 अंक प्राप्त हुए हैं.
बाल बोधन विधालय (एचएस) चांदमारी से माध्यमिक परीक्षा में शामिल 212 स्टूडेंटस से 136 स्टूडेंटस उत्तीर्ण हुए हैं. फरहत अफजा को 574 अंक, विकास कुमार यादव को 542 अंक, सोनी कुमारी बर्मन को 525 अंक, शाहल निगार को 521 अंक, नितीश कुमार यादव को 485 अंक प्राप्त हुए हैं.
उषाग्राम ब्वायज हाई स्कूल (आसनसोल) से इस वर्ष 78 स्टूडेंटसों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में 73 स्टूडेंटसों को सफलता मिली है. शुभम बनर्जी को 562 अंक, रतन घोष को 533 अंक, दीप धीबर को 530 अंक प्राप्त हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें