19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबी कॉलेज इग्नू सेंटर में परीक्षार्थियों का हंगामा

आसनसोल : बीबी कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में चल रहे टर्म इंड परीक्षा के दौरान मंगलवार को इग्नू के वैध स्टूडेंटसों को पहचान पत्र के अभाव में स्टूडेंटस को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति न दिये जाने को लेकर स्टूडेंटसों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 12 परीक्षार्थी इग्नू के वैध स्टूडेंटस पहचान पत्र के […]

आसनसोल : बीबी कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में चल रहे टर्म इंड परीक्षा के दौरान मंगलवार को इग्नू के वैध स्टूडेंटसों को पहचान पत्र के अभाव में स्टूडेंटस को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति न दिये जाने को लेकर स्टूडेंटसों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 12 परीक्षार्थी इग्नू के वैध स्टूडेंटस पहचान पत्र के स्थान पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस दिखा कर परीक्षा में शामिल होने की जिद पर अड़े थे.
प्रवेश की अनुमति न दिये जाने से परीक्षार्थियों ने इग्नू सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर स्थानीय पार्षद वशीमूल हक उन परीक्षार्थियों के समर्थन में आये और बीबी कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिदीप संतापा कुंडू से परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिये जाने की मांग की. श्री हक ने कहा कि पिछले वर्ष भी कुछ स्टूडेंटसों के पास इग्नू का स्टूडेंटस पहचान पत्र नहीं था. परंतु उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी गयी थी. एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने दिया जाये.
उन्होंने शिक्षकों से मानवीयता के आधार पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने को कहा. इग्नू सेंटर के कोऑर्डिनेटर श्री कुंडू ने रिजनल कार्यालय से भेजे गये नये दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि वे नियमों के पालन करने को प्रतिबद्ध हैँ. इग्नू के उप क्षेत्रीय निदेशक डॉ बिश्वजीत भौमिक सोमवार को बीबी कॉलेज इग्नू केंद्र आये थे और इग्नू के स्टूडेंटसों को पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल न होने देने का सख्त निर्देश दिये थे. उन्होंने जांच क्रम में पाये जाने पर सोमवार को कुछ परीक्षार्थियों को बिना पहचान पत्र के पाये जाने पर उन्हें केंद्र से बाहर कर दिया था. श्री कुंडू ने कहा कि विवाद की सूचना पाकर काजी नजरूल विश्वविधालय की उप रजिस्ट्रार सह परीक्षा केंद्र की ऑब्जर्वर डॉ चैताली दत्त यहां आयी थी. परीक्षार्थियों के आग्रह करने पर उन्होंने स्वयं रिजनल कार्यालय में उपनिदेशक डॉ भौमिक से परीक्षार्थियों के सामने बात की. निदेशक द्वारा अनुमति न दिये जाने की बात उन्होंने परीक्षार्थियों को भी सुना दी. जिसके बाद परीक्षार्थी केंद्र से चले गये. पुलिस की मौजूदगी में इग्नू सेंटर के निकट प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों और शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद की वीडियोग्राफी कर रहे एक परीक्षार्थी को मना किये जाने के बाद भी उसने पूरे घटना का वीडियो बनाना जारी रखा. पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज मिटा देने का निर्देश न मानने और मोबाइल फोन लेकर वहां से निकल भागने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने युवक का मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें