18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसपी परिसर में लगाये गये 90 हजार पौधे

बर्नपुर : पर्यावरण प्रबंधन विभाग (आईएसपी) की पहल पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंगलवार को आईएसपी संचालित स्कूली स्टूडेंट्सों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए भारती भवन से रैली निकाली. रैली के साथ साथ टेबलो को झंडी दिखाकर आईएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिर्वाण दासगुप्ता ने रवाना किया्. रैली नीलकंड मंदिर, खुदीराम बोस प्रतिमा, […]

बर्नपुर : पर्यावरण प्रबंधन विभाग (आईएसपी) की पहल पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मंगलवार को आईएसपी संचालित स्कूली स्टूडेंट्सों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए भारती भवन से रैली निकाली. रैली के साथ साथ टेबलो को झंडी दिखाकर आईएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिर्वाण दासगुप्ता ने रवाना किया्.
रैली नीलकंड मंदिर, खुदीराम बोस प्रतिमा, स्टेशन रोड, बारी मैदान, बर्नपुर अस्पताल, बर्नपुर स्टेडियम, बैंक मोड होकर वापस भरती भवन में आकर समाप्त हो गयी.आईएसपी टाउनशीप तथा सयंत्र में कुल नब्बे हजार पेड़ लगाये गये. सनद रहे कि पिछले साल मार्च में प्लांट के अंदर शुरू होने वाले पौधे के बागान में 40 हजार पौधे तथा टाउनशीप में 50 हजार पौधे लगाये गये.
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारती भवन में बैठकर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें तीन सौ प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. जिसमें टाउनशीप में पौधारोपण को चत्रिण किया गया.
प्रतियोगिता में शामिल स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया. स्टूडेंट्सों को पर्यावरण में संरक्षण पर फिल्म दिखायी गयी. उनको एक एक पौधे भेंट किये गये. श्री दासगुप्ता ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने के लिये पर्यावरण को सरंक्षण की आवश्यकता है. सभी को पौधारोपण करने में योगदान करना चाहिए. उन्होने कहा कि छोटे प्रयास ग्रह को बचाने में एक अहम भूमिका निभायेगा.
इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा. कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) वकील सिंह, महाप्रबधंक (मानव संसाधन) केवीआर रामाराजू, महाप्रबंधक (वित्त) बीसी महापात्र, सहायक मैनेजर (एडूकेशन) संजय कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें