33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्न स्टैंडर्ड में घुस नहीं सके निजी गार्ड

बर्नपुर : बर्न स्टैडर्ड कंपनी के ठेका श्रमिको ने सोमवार को कारखाने में आने वाले प्राईवेट सुरक्षा कर्मियो को कारखाने में घुसने ने रोक दिया. सनद रहे कि बर्न स्टैडर्ड कंपनी को एनसीएलटी कोर्ट में दिवालिया करार कर बंद करने का निर्देश दिया है. बीते 31 मई तक 289 कर्मियों को बीआरएस का आवेदन जमा […]

बर्नपुर : बर्न स्टैडर्ड कंपनी के ठेका श्रमिको ने सोमवार को कारखाने में आने वाले प्राईवेट सुरक्षा कर्मियो को कारखाने में घुसने ने रोक दिया. सनद रहे कि बर्न स्टैडर्ड कंपनी को एनसीएलटी कोर्ट में दिवालिया करार कर बंद करने का निर्देश दिया है. बीते 31 मई तक 289 कर्मियों को बीआरएस का आवेदन जमा हो गया.
साथ ही ठेका श्रमिको बिना किसी मुआवजे के कार्य से बर्खास्त कर दिया है. बीते 31 मई तक नोटिस लगाने के कर कारखाने का गेट बंद कर देने का निर्देश दिया गया था. नोटिस नहीं लगने के कारण स्थायी कर्मचारी कारखाने में जाकर हाजिरी लगा रहे है. जिससे ठेका श्रमिको में नाराजगी थी. बर्न स्टैडर्ड कंपनी प्रबंधन ने कारखाने की सुरक्षा का ठेका प्राईवेट सिक्यूरिटी को दे दिया है.
इसके तहत सेामवार सुबह की पाली में 25 प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को वैगन कॉलोनी के गेट से कारखाना में प्रवेश कर रहे थे. स्थानीय ठेका श्रमिको ने उनको अंदर जाने से रेाक दिया. उनकी मांग थी कि प्रबंधन सुरक्षा कार्य के लिए ठेका श्रमिक को रखे. प्राइवेट सिक्यूरिटी को कारखाने में धुसने नहीं दिया जायेगा. गंगा सेन, मुक्का सिंह, ओमियो दां, वापी धर, अरूण चौधरी, तपन साहा आदि उपस्थित थे.
आईएसडब्लू वर्कर्स यूनियन (एचएमएस) नेता अशीष बाग ने कहा कि वर्ष 2017-18 वित्तीय वर्ष में बर्न स्टैडर्ड कारखाना ने 48 करोड का लाभ हुआ था. उस कारखाने को केन्द्र सरकार ने बंद कर दिया गया. बंद कारखाने की सुरक्षा की जिम्मेवारी प्राईवेट सिक्यूरिटी को दी गयी है. जबकि कारखाने में 50 कनट्रेक्टर सिक्यूरिटी है. ठेका श्रमिको ने बाहर से आये प्राईवेट सुरक्षा कर्मियो को भगाकर अच्छा कार्य किया है.
इसका जमकर विरोध होना चाहिए. प्रबंधन से पूछना होगा कि अब प्राईवेट सिक्यूरिटी का भुगतान कहां से होगा? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीआईएसएफ तथा आरपीएफ को सुरक्षा की जिम्मेवारी देनी होगी. प्राईवेट सिक्यूरिटी के विरोध में आंदोलन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें