Advertisement
स्वच्छता आंदोलन को आगे बढ़ायेंगे युवा
बांकुड़ा : भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को एक आंदोलन के रूप में लेना होगा. जिस तरह असहयोग आंदोलन में देश के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था, उसी तरह इस मिशन में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाना है. आज के युवा ही इस आंदोलन को आगे बढ़ा सकते […]
बांकुड़ा : भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को एक आंदोलन के रूप में लेना होगा. जिस तरह असहयोग आंदोलन में देश के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था, उसी तरह इस मिशन में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाना है. आज के युवा ही इस आंदोलन को आगे बढ़ा सकते हैं.
ये बातें नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक नवीन कुमार लायक ने कहीं. वे बांकुड़ा धर्मशाला में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप विषय पर आयोजित कार्यशाला के दौरान युवाओं को संबोधित कर रहे थे. श्री लायक ने कहा कि एक लाख युवाओं को कार्यक्रम में शामिल करना है. अभी तक चालीस हजार युवा जुड़ चुके हैं.
यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसे सफल बनाना है. कार्यशाला में नेहरू युवा केंद्र, बांकुड़ा के जिला संयोजक डॉ रजत शुभ्र नस्कर, बांकुड़ा क्रिश्चन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी अनुराव बनर्जी, बांकुड़ा जातीय क्रीड़ा और शक्ति संघ के सचिव रॉबिन मंडल, बांकुड़ा वोलेंट्री ब्लड डोनर्स सोसाइटी के सचिव विप्रदास मिद्दा, विशिस्ट समाजसेवी दुर्गा प्रसाद पोद्दार एवं अन्य उपस्थित थे.
मौके पर श्री नस्कर ने कहा कि सौ दिन श्रमदान करना स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. इसे लेकर विभिन्न समाजसेवी संगठनो को प्रतियोगितात्मक तौर पर हिस्सा लेने के लिये आह्वान किया गया है. वहां कोई भी संस्था किसी भी एक ग्राम या एक से अधिक ग्राम में साफ़-सफाई करने का बीड़ा उठा सकती है. दूसरी ओर, जिले के विष्णुपुर स्थित यदुभट्ट मंच में एक ही कार्यशाला आयोजित की गयी. साथ ही बेस्ट यूथ क्लब को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement