Advertisement
महंगाई के खिलाफ टीएमसी की सभा
बराकर : डीजल, पेट्रोल एंव गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कमेटी ने सोमवार को बराकर बस स्टैंड में सभा आयोजित की. उसे संबोधित करते हुए उपमेयर तब्बुसुम आरा ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने लोगों को बहुत सपना दिखाया था. । पेट्रोल, डीजल एवं गैस सिलेंडर के दाम में […]
बराकर : डीजल, पेट्रोल एंव गैस के मूल्यवृद्धि के खिलाफ कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कमेटी ने सोमवार को बराकर बस स्टैंड में सभा आयोजित की. उसे संबोधित करते हुए उपमेयर तब्बुसुम आरा ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने लोगों को बहुत सपना दिखाया था. । पेट्रोल, डीजल एवं गैस सिलेंडर के दाम में मूल्य वृद्धि किए जाने से देश के आम नागरिक काफी परेशान हैं.
सबसे बुरा हाल महिलाओं का है. घर चलाने की जिम्मेदारी इन्हीं पर है. मजहब के नाम पर आशांति फैलाई जा रही है. आगामी संसदीय चुनाव में इस बार मोदी सरकार नहीं आयेगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने कई विकास की योजनाएं शुरू की है. जिसका सबसे ज्यादा लाभ गरीबों को मिल रहा है. मोदी सरकार राज्य से भेदभाव की नीति अपना रही है. विकास के नाम पर कई योजनाओं का फंड देना बंद कर दिया है. उसके बावजूद विकास का काम चल रहा है.
पूर्व सीआईसी पप्पू सिंह ने कहा कि धर्म तथा जाति को राजनीति कर अधिक दिन तक शासन नहीं किया जा सकता है. कर्नाटक, यूपी एवं बिहार में हुए चुनाव से मोदी सरकार को समझ में आ चुका है. इस बार विपक्ष एक है. केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से बेरोजगारी बढ़ीं है. विदेशी पूंजी का निवेश भी घट गया है.
ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, महासचिव तनवीर आलम, सांगठनिक सचिव राकेश चौबे, मोहम्मद नदीम बबलू, सैयद सारिका इमाम, सलीम अख्तर अंसारी, परवेज आलम, पार्षद खालिद खान, सजल घोष, सुमिता घोष, बोरोचैयरमेन बेबी बाउरी, एमएमआइसी मीरहासिम, सुबल चक्रवर्ती, ललन सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन अमल मुखजी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement