27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर के चार हजार ग्राहकों को चिप लगा डेबिट कार्ड

आसनसोल : मैग्नेटीक स्ट्रीप के पट्टियों वाले एटीएम एवं डेबिट कार्ड से हो रहे वित्तीय धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उददेश्य से आसनसोल प्रधान डाक घर अपने ग्राहकों के चार हजार एटीएम कार्ड बदल कर चिप लगे डेबिट कार्ड जारी करेगा.एचपीओ आसनसोल प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान डाक घर अपने दो हजार से ज्यादा पुराने […]

आसनसोल : मैग्नेटीक स्ट्रीप के पट्टियों वाले एटीएम एवं डेबिट कार्ड से हो रहे वित्तीय धोखाधड़ी पर रोक लगाने के उददेश्य से आसनसोल प्रधान डाक घर अपने ग्राहकों के चार हजार एटीएम कार्ड बदल कर चिप लगे डेबिट कार्ड जारी करेगा.एचपीओ आसनसोल प्रवक्ता ने कहा कि प्रधान डाक घर अपने दो हजार से ज्यादा पुराने डेबिट कार्ड को रदद कर ग्राहकों को चिप लगे नये डेबिट कार्ड जारी करेगा.
एडीजी डॉ ए कोले (डाक भवन कोलकाता) के आसनसोल प्रधान डाकघर को भेजे गये निर्देशानुसार ग्राहकों के वित्तिय सुरक्षा एवं डेबिट कार्ड के मैग्नेटीक स्ट्रीप में मौजूद गोपनीय डाटा की सुरक्षा के मददेनजर यह निर्णय लिया गया है. भेजे गये आदेश के तहत एचपीओ आसनसोल ने सुरक्षा के मददेनजर अपने ग्राहकों के दो हजार मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले डेबिट कार्ड रदद कर दिये हैं.
जल्द ही ग्राहकों को मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले डेबिट कार्ड के स्थान पर चिप लगे डेबिट कार्ड जारी किये जायेंगे. इनके उपयोग से साईबर धोखाधड़ी की आशंका काफी कम रहेगी.आसनसोल प्रधान डाक घर के एएसपी मुख्यालय सुब्रत सामंत ने कहा कि मैग्नेटिक स्ट्रीप वाले डेबिट कार्ड की काली पटटी के हिस्से में ग्राहकों के गोपनीय एवं महत्वपूर्ण डाटा स्टोर रहते हैं.
एटीएम के स्वैप करते समय कार्ड के क्लोन हो जाने का खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि बढ़ते इ बैंकिंग एवं डिजिटलाईजेशन के दौर में एटीएम एवं डेबिट कार्ड से भुगतान की प्रथा प्रचलन में है. खरीदारी के दौरान कार्ड स्वैप करते समय या बैंक एटीएम से नगदी के निकासी के समय कार्ड के क्लोन की संभावना रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें