Advertisement
दो दिवसीय बैंक हड़ताल से लोग हुए परेशान, लेनदेन हुआ प्रभावित
दुर्गापुर : सरकारी बैंकों के प्रबंधन भारतीय बैंक संघ के दो फीसदी वेतन इजाफे के प्रस्ताव के विरोध में बैंक कर्मियों की बुधवारसे शुरू दो दिवसीय हड़ताल गुरुवार भी पूर्वत: चली. इसके चलते देशभर के साथ-साथ दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में सरकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहीं. हड़ताल महीने के आखिर में […]
दुर्गापुर : सरकारी बैंकों के प्रबंधन भारतीय बैंक संघ के दो फीसदी वेतन इजाफे के प्रस्ताव के विरोध में बैंक कर्मियों की बुधवारसे शुरू दो दिवसीय हड़ताल गुरुवार भी पूर्वत: चली. इसके चलते देशभर के साथ-साथ दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में सरकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहीं. हड़ताल महीने के आखिर में पड़ने से सैलरी का इंतजार भी बढ़ गया. नौकरीपेशा सहित तमाम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हड़ताल होने के कारन व्यापारिक लेन-देन प्रभावित हुई. इसके अलावा शाखाओं में डिपोजिट, एपडी रिन्यू, सरकारी खजाने से जुड़े काम और व्यापार से जुड़े अन्य कामों पर इस हड़ताल का असर देखा गया. हड़ताल के दूसरे दिन अधिकांश एटीएम मशीनें कैशलेश हो गयीं इससे लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई.
लोगों के जरूरी कार्य हड़ताल के कारण अटक गये. बैंक कर्मचारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि दो फीसदी वेतन में इजाफे के विरोध में दो दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया क्योंकि पिछली बार 15 फीसदी वेतन वृद्धि दी गई थी.
इस तरह की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव एक तरह से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मियों का अपमान है. हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था. उन्होंने लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया.
दो दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित
रानीगंज. रानीगंज के विभिन्न बैंक एवं एटीएम काउंटर बंद होने के कारण आम लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. गुरुवार को एटीएम मशीनें आउट ऑफ सर्विस हो गयी. इससे लोगों को निराशा हाथ लगी.
रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने कहा कि दो दिनों तक लगातार एटीएम और बैंक बंद रखने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरे कई शहरों में एटीएम खुली रही. श्री भालोटिया ने कहा कि गुरूवार को बैंकों को एटीएम खोल देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement