28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉबिनसेन स्टेडियम की रखरखाव को कमेटी गठित

रानीगंज : रानीगंज के शिशुबागान स्थित एकमात्र रॉबिनसेन स्टेडियम की रखरखाव के लिये आसनसोल नगर निगम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. संयोजक रानीगंज के समाजसेवी, फास्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान उपाध्यक्ष पवन टंडन तथा युवा समाजसेवी […]

रानीगंज : रानीगंज के शिशुबागान स्थित एकमात्र रॉबिनसेन स्टेडियम की रखरखाव के लिये आसनसोल नगर निगम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. संयोजक रानीगंज के समाजसेवी, फास्बेक्की के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान उपाध्यक्ष पवन टंडन तथा युवा समाजसेवी अशोक अरोड़ा को बनाया गया है.
संयोजक राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि रॉबिनसेन शहर का एकमात्र स्टेडियम है. इसमें रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक, योग व व्यायाम करते हैं. भारी संख्या में युवा नौकरी की तैयारी करने के लिए यहां अभ्यास को आते हैं. उन्होंने बताया कि स्टेडियम के अपग्रेडेशन के लिये कई प्रकार की योजनाएं हैं. स्टेडियम में वॉकिंग ट्रैक की व्यवस्था के लिये मेयर से आवेदन किया गया है. इसके अलावा स्टेडियम में दो-तीन स्थानों पर फूलों के उद्यान के साथ-साथ काफी मात्रा में रखे पत्थरों का सौंदर्यीकरण कर वहां बागीचा लगाने की योजना है.
महिलाओं के लिये शौचालय की व्यवस्था करने, मॉर्निंग वॉक के साथ-साथ प्राणायाम करने वालों के लिये शेड की व्यवस्था की भी योजना है.
उन्होंने बताया कि मेयर स्टेडियम को उन्नत बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयासरत हैं. नगरवासियों का नैतिक दायित्व बनता है कि उनका साथ दे और स्टेडियम को दर्शनीय स्थल के रूप में परिणित कर दें. उन्होंने कहा कि स्टेडियम मे लगाये जाने वाले फूलों को पानी प्रदान करने के लिये जगह-जगह नल की व्यवस्था के लिये आवेदन किया जायेगा. श्री खेतान ने निगम द्वारा स्टेडियम में चारों ओर स्ट्रीट लाइट लगाने पर आभार प्रकट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें