Advertisement
पिकअप वैन, बाइक की टक्कर में मौत
पानागढ़. वीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना अंतर्गत भावघाटी के पास साइथियां-बहरमपुर राज्य सड़क पर रविवार की शाम तीव्र गति से आ रही पिकअप वैन तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार एक अन्य युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने उद्धार […]
पानागढ़. वीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना अंतर्गत भावघाटी के पास साइथियां-बहरमपुर राज्य सड़क पर रविवार की शाम तीव्र गति से आ रही पिकअप वैन तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाइक पर सवार एक अन्य युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने उद्धार कर सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया है.
घायल की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. घटना के बाद साइथियां-बहरमपुर राजपथ आधे घंटे तक अवरुद्ध रहा. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर सिउड़ी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति से आ रही पिकअप वैन तथा बाइक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई .एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटना को लेकर पिकअप वैन का चालक फरार बताया जा रहा है.
ट्रक-बाइक की टक्कर में भाजपा नेता की मौत
बांकुड़ा. जिले के छातना थाना अंतर्गत केन्दुआ ग्राम के निकट शनिवार की रात ट्रक.की चपेट मे आने से बाइक चालक मधुसूधन दास (54) की मौत हो गई. वह छातना थाना इलाके का निवासी था. रात मे बाइक से खड़बना से झांटीपहाड़ी जा रहा था. सामने से आ रहे ट्रक की चपेट मे आने से घटनास्थल पर ही उसकीमौत हो गयी. मृतक भाजपा के झुं झुका अंचल का अध्यक्ष था. पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया है. .
इलाज के बाद बिगड़ी हालत, मौत
बर्दवान. मेमारी थाना अंतर्गत बांकपुर में घास काटने गयी अन्नपूर्णा मंडल (55) गंभीर रुप से अस्वस्थ हो गयी. प्राथमिक इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया. दो दिनो के बाद फिर महिला को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement