Advertisement
कूचीकोटी फायरिंग की हो न्यायिक जांच
बर्नपुर : माकपा की बर्नपुर एरिया कमेटी ने बर्नपुर बस स्टैंड में तमिलनाडू में कूचीकोटी में पुलिस फायरिंग में 16 लोगों की हत्या के खिलाफ प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें एरिया कमेटी के दीपायंन राय, पार्षद धर्मादास माजी, पार्षद प्रियव्रत सरकार, अशोक मुखर्जी, अरविंद घोष आदि उपस्थित थे. इसके विरोध में रोष प्रकट […]
बर्नपुर : माकपा की बर्नपुर एरिया कमेटी ने बर्नपुर बस स्टैंड में तमिलनाडू में कूचीकोटी में पुलिस फायरिंग में 16 लोगों की हत्या के खिलाफ प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें एरिया कमेटी के दीपायंन राय, पार्षद धर्मादास माजी, पार्षद प्रियव्रत सरकार, अशोक मुखर्जी, अरविंद घोष आदि उपस्थित थे. इसके विरोध में रोष प्रकट किया गया.
श्री सरकार ने बताया कि तमिलनाडू के कूचीकाटी में वेदांता कंपनी से होने वाले प्रदूषण के खिलाफ स्थानीय जिलाशासक को ज्ञापन सौपने गये लोगो पर पुलिस ने गोलियां चलायी. जिसमें 16 लोगो की मृत्यु हो गयी. जिला प्रशासन के खिलाफ निर्मम हत्या के विरोध में हाई कोर्ट में केस हुआ. जिसके बाद वेदांत कंपनी को बंद कर किया गया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में ही आम जनता के प्रतिवाद को समाप्त करने की योजना पर कार्य चल रहा है. एक तरफ लगातार जनविरोधी नीतियां अख्तियार की जा रही है.
दूसरी ओर इसके प्रतिवाद में उठने वाले प्रतिवाद को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि भोपाल गैस कांड़ की पुनरावृत्ति का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. प्रदूषण का प्रतिवाद करनेवालों पर पुलिस फायरिंग, गयी थी 16 की जान इसके समर्थन में देशव्यापी आंदोलन विकसित करने पर दिया जोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement