18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्मस्थली चुरूलिया में हर्षोल्लास से मनी कवि नजरूल की जयंती

जामुड़िया : विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 120वीं जयंती उनकी जन्मस्थली जामुड़िया के चुरूलिया गांव में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर प्रातः अंचल के स्कूली बच्चों को लेकर तथा नजरूल प्रेमियों ने प्रभात फेरी निकाली. चुरूलिया हॉटतला से आरंभ होकर इसने इलाके की परिक्रमा की. नजरूल के समाधिस्थल पर माल्यार्पण कर […]

जामुड़िया : विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 120वीं जयंती उनकी जन्मस्थली जामुड़िया के चुरूलिया गांव में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर प्रातः अंचल के स्कूली बच्चों को लेकर तथा नजरूल प्रेमियों ने प्रभात फेरी निकाली. चुरूलिया हॉटतला से आरंभ होकर इसने इलाके की परिक्रमा की. नजरूल के समाधिस्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धा अर्पित की. मौके पर नजरूल एकाडेमी की ओर से संस्था के सचिव रिजाउल करीम, विद्युत काजी सहित काफी संख्या में नजरूल प्रेमी उपस्थित थे.
दूसरी ओर चांदा स्थित नजरूल मूर्ति संरक्षण कमेटी ने प्रभात फेरी निकाली. इसने पूरे इलाके की परिक्रमा की. मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, पार्षद बाटुल रजक, राखी कर्मकार नज़रूल मूर्ति संरक्षण कमेटी की ओर से अर्जुन स्वर्णगिरि, राजा माझी मुकुल साधु, अरविंद पाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
मौके पर उपस्थित लोगों ने कवि नजरूल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि काजी नजरूल आज भी प्रासंगिक है. वो सिर्फ भारत और बांग्लादेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कवि माने जाते हैं. अपनी लेखनी से उन्होंने लोगों में आजादी के लिये चेतना भरी थी. इस कारण उन्हें हम विद्रोही कवि के नाम से भी जानते हैं.
काजी नजरूल यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन
पानागढ़. वीरभूम जिले के दुबराजपुर पावर हाउस के पास स्थित बस स्टैंड पर शनिवार को काजी नजरूल इस्लाम के नाम पर बस यात्रियों के लिए एक प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया गया. प्रतीक्षालय का उद्घाटन दुबराजपुर नगरपालिका के चेयरमैन पीयूष पांडे ने किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की 119वीं जयंती के प्रतीक्षालय का नामकरण किया गया है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पूर्व बर्दवान में धूमधाम से मनी जयंती
बर्दवान. बर्दवान नगरपालिका की ओर से बर्दवान के जेलखाना मुहल्ले मे नजरूल जयंती मनाई गई. समारोह में बर्दवान नगरपालिका के चेयरमैन डॉ स्वरूप दत्त, उपाध्यक्ष खंदेकार शाहेदुल्लाह और पालिका पार्षद सदस्य खोकन दास सहित कई पार्षद मौजूद थे. बर्दवान नगर में कचहरी परिसर में जिला परिषद की ओर से नजरूल जयंती मनायी गयी. जिला परिषद के चेयरमैन देबू टुडू सहित अतिरिक्त जिलाधिकारी बासब बनर्जी आदि उपस्थित थे.
बर्दवान उपनगरी में आलिशा के नजदीक वामचंदाईपुर में जिला सूचना व प्रसारण विभाग और महिला, शिशु कल्याण विभाग ने नजरूल जयंती मनायी. महिला व शिशु अनाथ आश्रम के आवासिकों ने नजरूल संगीत, आवृति का मंचन किया. समारोह में जिला सूचना व प्रसारण अधिकारी कुशल चक्रवर्ती ने समारोह में संचालन किया. समारोह में ‘अग्निवीणा’ शीर्षक एक चलचित्र प्रदर्शित किया गया. बर्दवान टाउनहाल में बर्दवान संगीत समाज और जिला सूचना व प्रशासन विभाग ने नजरूल जयंती मनायी. संगीत समाज के संगीत शिल्पियों ने नजरूल संगीत का मंचन किया.
उपमेयर तब्बसुम ने दी श्रद्धांजलि नजरूल को
सीतारामपुर. विद्रोही कवि काजी नजरूल इस्लाम की जयंती पर नियामतपुर नजरूल पार्क स्थित कबि की प्रतिमा पर उपमेयर तब्बसुम आरा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बोरो नंबर आठ के चिरयरमैन संजय नोनिया, 10 नंबर बोरो के चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद बादल पुतनडी सहित निगम के कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें