Advertisement
विपरीत परिस्थितियों में भी तलाश ली मंजिल
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना में सिविक वोलेंटियर के पद पर तैनात सेनरेले गोविंदपुर निवासी सुदीप पाल ने काजी नजरूल विश्वविद्यालय में वर्ष 2016-18 शिक्षा सत्र में दर्शन विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में सुदीप को उपकुलपति साधन चक्रबर्ती ने मानपत्र और मेडल प्रदान किया. इस […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना में सिविक वोलेंटियर के पद पर तैनात सेनरेले गोविंदपुर निवासी सुदीप पाल ने काजी नजरूल विश्वविद्यालय में वर्ष 2016-18 शिक्षा सत्र में दर्शन विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में सुदीप को उपकुलपति साधन चक्रबर्ती ने मानपत्र और मेडल प्रदान किया. इस कार्यक्रम में सभी छात्रों में सुदीप की चर्चा थी.
काफी प्रतिकूल परिस्थितियों में सुदीप ने यह सम्मान प्राप्त कर साबित किया कि हौसला अगर बुलंद हो तो इंसान हर वो मंजिल प्राप्त कर सकता है. जिसकी उसे चाहत है. दो भाई तीन बहनों में सबसे छोटे सुदीप के पिता सेनरेले कारखाना में ठेका श्रमिक का कार्य करते थे. कारखाना बन्द होने के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गयी.
सुदीप जब कक्षा आठ में पढ़ायी कर रहा था उसी दौरान उनके पिता का निधन हो गया. माता यमुना पाल ने काफी मेहनत से अपने परिवार को संभाला. सुदीप बचपन से ही पढ़ायी में काफी तेज थे. लेकिन पढ़ायी के लिए उचित माहौल का अभाव था. लेकिन उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से हर मुश्किल को आसान किया. घर की आर्थिक हालात खराब होने के कारण इधर उधर नौकरी के लिए भटकने के बाद सुदीप को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में सिविक वोलेंटियर की नौकरी मिली.
यह नौकरी करते हुए भी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उसने अपनी पढ़ायी जारी रखी और केएनयू में दर्शन विभाग में इस वर्ष टॉपर छात्र बनने का गौरव हासिल किया. सुदीप सभी छात्रों के लिए एक मिसाल बन गए है. विशेष कर उन छात्रों के लिए जो अभाव के कारण अपनी पढ़ायी बीच मे ही छोड़ देते है. सुदीप का सपना शिक्षक बनने का है. पैसे के अभाव में बीएड की पढ़ाई नहीं कर पाए थे. अब वे पीएचडी की तैयारी करने की बाद कॉलेज सर्विस कमीशन के लिए तैयारी करेंगे.
पुलिस कमिश्नरेट सम्मानित करेगा
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि सिविक वॉलेंटियर सुदीप पाल ने जो गौरव हासिल किया है, उसके लिए पुलिस कमिश्नरेट की ओर से उसे सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सही लगन और मेहनत से किया गए कार्य का परिणाम बेहतर होता है. सुदीप ने यह साबित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement