Advertisement
राजबांध में ऑटो, टोटो चालकों में मारपीट
दुर्गापुर : कांकसा थाना के राजबांध मोड़ के समीप रूट पर वाहन चलाने को लेकर ऑटो एवं टोटो चालकों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे दुर्गापुर बिधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी चालक राधेश्याम मोदक गोपालपुर उत्तरपाड़ा का निवासी है. […]
दुर्गापुर : कांकसा थाना के राजबांध मोड़ के समीप रूट पर वाहन चलाने को लेकर ऑटो एवं टोटो चालकों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें एक टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे दुर्गापुर बिधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी चालक राधेश्याम मोदक गोपालपुर उत्तरपाड़ा का निवासी है.
शुक्रवार की देर संध्या राजबांध स्टेशन से टोटो चालक दो यात्रियों को बिठाकर गोपालपुर की ओर जा रहा था. राजबांध मोड़ के समीप कुछ आटो चालकों ने रोक दिया एवं जबरन यात्रियों को वाहन से उतार कर टोटो चालक की पिटाई कर दी. खबर पाते ही दर्जनों टोटो चालक घटनास्थल पर पहुंच गए एवं दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई.
आसपास के लोगों की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ. कुछ देर के बाद ही राधेश्याम राजबांध से अपने घर जा रहा था उसी दौरान ऑटो चालकों ने उसे पकड़ लिया एवं उसकी पिटाई कर दी. राधेश्याम ने कहा कि ऑटो चालक बेवजह उसकी पिटाई कर दी. घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गयी है.
जगरनाथ उत्सव से पहले निकाली गयी शोभायात्रा
दुर्गापुर. सिटी सेंटर स्थित चतुरंग मैदान में 14 जून से 21 जून तक आयोजित होनेवाले सप्ताहव्यापी जगरनाथ उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. शनिवार को आयोजक कमेटी ने सिटी सेंटर इलाके में शोभायात्रा निकाली, जिसमें लोगों भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रभु का चित्र लेकर नाचते गाते हुए बस पड़ाव बिग बाजार का परिक्रमा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement