19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से किया जा रहा प्लास्टिक थैलियों का उपयोग

नियम का पालन कराने में नाकाम हो रहा प्रशासन चेम्बर कर रहा दुकानदारों को जागरूक दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा प्रशासन के प्लास्टिक थैलियों पर प्रतिबंध के आदेशों के बावजूद शिल्पांचल व इसके आसपास के क्षेत्र में प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्लास्टिक कैरी बैग्स पूरी तरह प्रतिबंधित है. लेकिन, […]

नियम का पालन कराने में नाकाम हो रहा प्रशासन
चेम्बर कर रहा दुकानदारों को जागरूक
दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा प्रशासन के प्लास्टिक थैलियों पर प्रतिबंध के आदेशों के बावजूद शिल्पांचल व इसके आसपास के क्षेत्र में प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्लास्टिक कैरी बैग्स पूरी तरह प्रतिबंधित है. लेकिन, स्थानीय निकाय इस नियम का पालन कराने में पूरी तरह नाकाम साबित दिख रहा है. आज भी विभिन्न बाजारों में प्लास्टिक कैरी बैग्स पूरी तरह उपयोग में आ रहे हैं.
गौरतलब है कि दुर्गापुर महकमा प्रशासन ने इलाके को प्लास्टिक फ्री बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दुर्गापुर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर अंतरिम प्रतिबंध लगा दिया था. बीते 15 अप्रैल से यह नियम लागू कर दिया गया था.
परन्तु नियम लागू होने के एक महीने से भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई विशेष सुधार होता नहीं दिख रहा है. कुछ दुकानदार ही नियम को मान कर इस प्रतिबंधित थैलियों का उपयोग नहीं कर रहे हैं. लेकिन अधिकाश दुकानदार कम मोटाई वाली थैली का लेनदेन बेरोकटोक कर रहे हैं. प्रशासन नियम लागू करने के बाद चुप्पी साधे बैठा है. इस कारण प्रतिबंध पूरी तरह लागू नहीं हो पा रहा है.
इस बाबत महकमा शासक का शंख सांतरा का कहना है कि जल्द हीप्रशासन की ओर से मुहिम चलाया जायेगा. नियम का पालन नहीं करने वालों से कड़ाई से निपटा जायेगा.
थैली बेचने वाले दुकानदारी का कहना है कि नियम लागू होने से पहले ही काफी माल स्टॉक हो गया था. उसे किसी भी प्रकार खपाना होगा. पतली थैलियों के प्रतिबंध होने से मोटी थैलियों की मांग पहले से बढ़ गई है.
चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव भोला भगत ने कहा कि थैलियों को लेकर दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है. अधिकांश दुकानदार 50 माइक्रोन वाली थैली का उपयोग कर रहे हैं. जल्द ही सभी लोग इसका उपयोग करने लगेंगे. उन्होंने बताया कि इसमें आम लोगों को भी जागरूक होना होगा. लोगों के सहयोग से दुर्गापुर को क्लीन और ग्रीन बनाने का सपना पूरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें