23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएससी चेयरमैन को अभी तक नहीं मिला कोई कार्यालय

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला गठन के 13 माह बाद भी शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग का अपना शिक्षा भवन नहीं बनने से विभाग के अधिकारी सहित शिक्षकों को विशेष कर पूर्व शिक्षकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल (डीपीएससी) के चेयरमैन की नियुक्ति हुयी लेकिन उनका कार्यालय नहीं […]

आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला गठन के 13 माह बाद भी शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग का अपना शिक्षा भवन नहीं बनने से विभाग के अधिकारी सहित शिक्षकों को विशेष कर पूर्व शिक्षकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल (डीपीएससी) के चेयरमैन की नियुक्ति हुयी लेकिन उनका कार्यालय नहीं होने से चेयरमैन से किसी की मुलाकात नहीं हो पाती है.
वे अपना कार्य मेल के जरिये अपने निवास या अपने टीडीबी कॉलेज (रानीगंज) में बैठकर ही पूरा करते है. जिला स्कूल निरीक्षक (डीआई)प्रायमरी और डीआई (सेकेंडरी) दोनों ही एक ही कक्ष में बैठकर अपना कार्यालय पुराने अतिरिक्त जिला स्कूल निरीक्षक के कार्यालय से ही चला रहे है.
जिला में शिक्षा व्यवस्था की निगरानी और संचालन के लिए सेकेंडरी के डीआई के पास एक स्कूल निरीक्षक (एसआई), एक सहायक स्कूल निरीक्षक और तीन क्लर्क है. प्राइमरी के डीआई के पास सिर्फ तीन एसआई है. तीनों क्लर्क दोनों कार्यालय का कार्य देखते है. वित्तीय मामलों के सबसे अहम पद वित्त संयुक्त निदेशक का पद रिक्त है. डीआई का ड्राइंग डिसबरसिंग ऑफिसर (डीडीओ) कोड न होने के कारण शिक्षकों के अवकास ग्रहण के उपरांत प्रोविडेंड फंड के अलावा सारे वित्तीय मामलों के निपटारे के लिए पूर्व बर्दवान जाना पड़ रहा है. जिलाशासक शंशाक सेठी ने कहा कि सभी मुद्दों को लेकर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है.
भवन के जमीन चिन्हित का कार्य आरंभ
डीआई सेकेंडरी अजय कुमार पाल ने कहा कि शिक्षा भवन के लिए 25 कट्ठा जमीन की जरूरत है. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव के निर्देश पर जिलाशासक को 20 अप्रैल 2018 को जमीन आवंटन करने के लिए पत्र लिखा गया. जिसके जवाब तीन मई को आया. जिसमे जिला शासक ने लिखा कि अड्डा और जिला कलेक्ट्रेट का कोई भी जमीन इस भवन के लिए अपने सुविधा अनुसार लोकेसन पर चिन्हित करके बताये. जिला शासक के इस पत्र के आधार पर अड्डा के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) और जिला के डीएलएंडएलआरओ को जमीन चिन्हित करने के लिए पत्र भेजा गया है. अड्डा के चेयरमैन ने भी जमीन चिन्हित तत्काल करवाने में सहयोग का आश्वासन दिया है. नये शिक्षा भवन में दो डीआई, डीपीएससी चेयरमैन और वित्त के संयुक्त निदेशक इन चार अधिकारियों का कार्यालय होगा. जबतक नए भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है तबतक इन अधिकारियों के अस्थायी कार्यालय मुहैया कराने के लिए नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी से आग्रह किया गया था. मेयर ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर सहयोग करेंगे. जिसपर उनके साथ गुरुवार को बैठक की जायेगी. डीआई के डीडीओ कोड को लेकर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है. संभावना है कि अगले माह तक डीडीओ का कोड मिल जायेगा. जिसके वित्तीय सारे कार्य भी यहीं से आरम्भ हो जायेगा. जिला शिक्षा कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा भवन रहने से अधिकारी, कर्मचारी और यहां आने वाले शिक्षकों को थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन छात्रों के शिक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
डीडीओ कोड, नियुक्ति, एसएसएम का पूर्ण दायित्व
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि नये जिला के गठन के उपरांत सब कुछ सामान्य होने में थोड़ी समय लगता है. जो भी नए जिला बने है उसमें पश्चिम बर्दवान ही सभी मामलों में आगे चल रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा भवन के लिए दो सप्ताह के अंदर जमीन चिन्हित कर ली जायेगी. डीडीओ कोड और जिला के शिक्षा विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर राज्य शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है. इसके अलावा भी सर्व शिक्षा मिशन को पूर्व बर्दवान से तत्काल अलग कर पश्चिम बर्दवान को कार्य का सम्पूर्ण दायित्व सौंपा जाये. इसे लेकर भी शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें