Advertisement
पिकअप वैन से कुचलकर सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना के डीवीसी मोड़ पर सड़क पार करने के दौरान पिकअप वैन से कुचलकर बी टू बाजार निवासी विष्णु मंडल (50) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना के कारण काफी देर तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही […]
दुर्गापुर : न्यू टाउनशिप थाना के डीवीसी मोड़ पर सड़क पार करने के दौरान पिकअप वैन से कुचलकर बी टू बाजार निवासी विष्णु मंडल (50) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना के कारण काफी देर तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर यातायात को सुचारू किया. पुलिस ने बताया कि सड़क पार करने के क्रम में विष्णु को तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने धक्का मार दिया.
घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना से क्षुब्ध स्थानीय निवासियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. करीब आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. स्थानीय निवासियों का कहना है कि डीवीसी मोड़ पर ट्राफिक व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं होने के कारण ही दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है.
दो माह पूर्व तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुयी थी. इसके बावजूद भी पुलिस ने सबक नहीं ली. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सही तरीके से ओवरब्रिज नहीं बनाया गया है. स्टेशन जाने के लिये वाहन चालकों को काफी घूमकर ओवरब्रिज से होकर जाना पड़ता है. यदि ओवरब्रिज का निर्माण सीधा होता, तो दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता था. फिर भी चौराहा पर ट्राफिक व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement