30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असानसोल : फी वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने किया प्राचार्य का घेराव

आसनसोल : आसनसोल बुधा पानी टंकी स्थित प्राईवेट स्कूल संत जुट्स हाई स्कूल में वार्षिक फी नृद्धि के विरोध में बुधवार को गाजिर्यन ने प्राचार्य सुप्रिया मित्र के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रिसिला वेज ट्रस्ट की चेयरपर्सन बी क्रुसूड के साथ भी गाजिर्यन उलझ गये. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलाना पड़ा. […]

आसनसोल : आसनसोल बुधा पानी टंकी स्थित प्राईवेट स्कूल संत जुट्स हाई स्कूल में वार्षिक फी नृद्धि के विरोध में बुधवार को गाजिर्यन ने प्राचार्य सुप्रिया मित्र के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रिसिला वेज ट्रस्ट की चेयरपर्सन बी क्रुसूड के साथ भी गाजिर्यन उलझ गये.
जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को पुलिस बुलाना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने आकर मामले को शांत किया. इस दौरान गाजिर्यन फोरम के राजेश सिंह, संतोष सिंह, संजय सिंह, संजीद मंडल आदि उपस्थित थे. फोरम के सदस्यो ने बुधवार की शाम को सेवांगन कार्यालय में बैठक करने का निर्णय लिया. इस बैठक में एसडीएम प्रलय राय चौधरी तथा एडीआई अजय पाल को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया.
गाजिर्यन फोरम के देवश्री राय कहा कि स्कूल प्रबंधन को बीते 19 अप्रैल को फी में बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर गाजिर्यन हस्ताक्षरित ज्ञापन सौपा गया था. जिसमें महीने की फी में एक हजार से 13 सौ रूपये तिमाही वृद्धि तथा वार्षिक फी में दोगुना वृद्धि को कम करने का आग्रह किया गया था. साथ ही फी के वृद्धि के मुद्दे पर गाजिर्यन प्रतिनिधियो के साथ बैठक कर तय करना चाहिए था. सीबीएसई नियमो की अनदेखी कर एमआरपी पर गाजिर्यन को किताबो के साथ कॉपी खरीदने के लिए बाध्य किया गया. स्कूल का नाम प्रिंटेड कॉपी ही लेनी पडेगी. उपरोक्त मुद्दो पर गाजिर्यनो से बिना विचार विमर्श के स्कूल प्रबंधन ने नोटिस लगा दिया. जिसके तहत वर्ष 2018 -19 के सत्र में ट्यूशन फीस में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी, वार्षिक चार्ज 25 सौ, कम्पूटर चार्ज एक सौ रूपये, सेसन चार्ज दो हजार रूपये किया गया है.
सचिन कु मार तथा आनंद सिंह ने कहा कि स्कूल से कॉपी खरीदने से एमआरपी देना पडता है. वही कॉपी बाहर से लेने पर 10 से 20 फीसदी की छूट मिलती है. स्मार्ट क्लास के नाम पर रूपये लिए जाते है. जबकि स्कूल में स्मार्ट क्लास होती ही नहीं है. प्राचार्य सुप्रिया मित्र ने कहा कि गाजिर्यन की ओर से फी, वार्षिक शुल्क आदि को कम करने के लिए आवेदन किया गया था.
जिसको लेकर प्रबंधन कमेटी ने दो गाजिर्यनो के साथ मिलकर एक बैठक क र निर्णय लिया. स्कूल प्रबंधन कमेटी ने स्कूल के खचरे को ध्यान में रखकर निर्णय लिया है. यदि गाजिर्यन किसी प्रकार की कानूनी प्रकिया में जायेगे तो स्कूल कानूनी तरीके से निपटारा करेगा. सीबीएससी पैटर्न के अनुसार फी में बढोत्तरी की गयी है. कुछ भी अन्याय पूर्ण नही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें