Advertisement
जिले में जमा किये गये मात्र सात नामांकन पत्र
आसनसोल : कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए सोमवार को तिथि निर्धारण के बाद भी पश्चिम बर्दवान जिला में सिर्फ सात नामांकन पत्र जमा किये गये. दुर्गापुर महकमा अंतर्गत दुर्गापुर फरीदपुर प्रखण्ड में एक निर्दल उम्मीदवार ने पंचायत संसद सीट, अंडाल प्रखण्ड में भाजपा के तीन, माकपा के एक, […]
आसनसोल : कोलकाता हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए सोमवार को तिथि निर्धारण के बाद भी पश्चिम बर्दवान जिला में सिर्फ सात नामांकन पत्र जमा किये गये. दुर्गापुर महकमा अंतर्गत दुर्गापुर फरीदपुर प्रखण्ड में एक निर्दल उम्मीदवार ने पंचायत संसद सीट, अंडाल प्रखण्ड में भाजपा के तीन, माकपा के एक, कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने पंचायत संसद सीट और पाण्डवेश्वर प्रखंड के चार नंबर जिला परिषद सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने अपना नामांकन जमा किया.
आसनसोल सदर महकमा क्षेत्न में एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल संरक्षित अपराधियों ने महकमा और प्रखण्ड कार्यालय पर कब्जा कर लिया था. अंडाल प्रखंड में जो पांच नामांकन जमा हुए हैं, उसमे अधिकांश तृणमूल ने ही अपने लोगों से कराये हैं. तृणमूल ने इसका खंडन किया है.
कुल सात नामांकन जमा हुए
अतिरिक्त जिला शासक (जनरल) अरिंदम राय ने कहा कि जिले में सोमवार को नामांकन पत्र जमा देने के दिन कुल सात नामांकन पत्र जमा हुए. ग्राम पंचायत संसद के लिए छह और जिला परिषद की एक सीट पर नामांकन पत्र जमा हुआ. जिला परिषद की 17 सीटों में से पाण्डवेश्वर का सीट संख्या चार, जो निर्विरोध था, उसपर एक उम्मीदवार ने नामांकन जमा किया है.
कांग्रेस बनकर तृणमूल ने जमा किया नामांकन
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्र बर्ती ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही आशंका जतायी थी कि तृणमूल के गुंडे प्रखण्ड में नामांकन करने नहीं देंगे, वह सही साबित हुयी. सभी प्रखण्ड कार्यालय पर तृणमूल का कब्जा था. अंडाल प्रखंड के दक्षिणखंड ग्राम पंचायत की छह नम्बर संसद सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम पर तृणमूल ने अपने किसी व्यक्ति का नामांकन कराया है.
तृणमूल के जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि विरोधियों के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं है. बेवजह वे लोग आरोप लगा रहे है कि उन्हें नामांकन करने से रोका जा रहा है.
भाकपा के जिला सचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि यह लोकतंत्न की हत्या है. इसका जवाब जनता समय पर जरूर देगी. भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घरुई ने कहा कि नामांकन में आतंक का सिलसिला बरकरार रहा. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अंतिम निर्णय जनता करती है . आतंक की राजनीति कुछ दिनों की ही होती है.
कोर्ट परिसर में भाजपा पार्षद, नेत्री पर हमला
आसनसोल. सोमवार को आसनसोल सदर महकमा कार्यालय परिसर में आसनसोल नगर निगम में भाजपा पार्षद भृगु ठाकुर पर हमला किया गया. हमलावर श्री ठाकुर को पीटकर फरार हो गया. घटनास्थल पर अधिवक्ता पहुंचे और घटना को लेकर तीब्र प्रतिक्रि या जाहिर की. कोर्ट परिसर में इस घटना की सभी ने निंदा की. श्री ठाकुर को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक ने आकर घटना की जानकारी ली और श्री ठाकुर से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि हमलावरों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जायेगी. घायल श्री ठाकुर ने कहा कि आतंक की राजनीति का अंत आ गया है. इस प्रकार के हमले हो रहे है. भाजपा नेत्नी मुन्नी सिंह पर महकमा शासक कर्यालय के समक्ष ही कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया. मुन्नी सिंह ने बताया कि वह जिला परिषद की उम्मीदवार तुलसी बाउरी के साथ आई थी. उनके साथ तृणमूल की कर्मियों ने मारपीट की और मोबाइल फोन भी छीन लिया.
कड़ी सुरक्षा के बावजूद शासक दल का रहा दबदबा
दुर्गापुर. सोमवार को दुर्गापुर महकमा कार्यालय सहित बीडीओ कार्यालयों में नामांकन की व्यवस्था की गई थी. प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गई थी. दुर्गापुर महकमा कार्यालय परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात थे. परिसर के प्रवेश मार्गों पर बैरीकेट लगाया गया था. सीसीटीवी कैमरे से भी लोगों पर नजर रखी जा रही थी. पूछताछ के बाद लोगों को परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा था.
वाहनों के साथ प्रवेश पर पूर्णत: निषेध था. परिसर में 144 धारा लागू की गयी थी. इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद पूरे महकमा परिसर में शासक दल के लोगों ने कब्ज़ा जमा रखा था. जगह जगह इनकी टोली नजर आ रही थी. ये विरोधी दल के लोगों पर नजर रखे हुये थे. टीएमसी की ओर से सभी प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं.
अब नामांकन के लिये तो विरोधी दलों के लोग ही आने वाले थे. ऐसे में पहले जहां टीएमसी की जीत निर्विरोध तय हो चुकी थी, वहां विरोधी दल द्वारा उम्मीदवार देने की आशंका के मद्देनजर शासक दल द्वारा उन्हें रोकने की पूरी तैयारी की गयी थी. परिसर में तैनात पुलिस मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रहे थे.
पुलिस के सामने पत्रकार की हुई पिटाई
प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच खबर संग्रह करने गए एक टीवी चैनल के पत्रकार विकास सेन पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. घटना में विकास बुरी तरह घायल हो गया. बचाव में आगे आये कई पत्रकार भी चोटिल हो गये. घायलावस्था में उसे स्थानीय एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना से दुर्गापुर के पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है. प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
राजनीतिक नेताओ ने जताया असंतोष
भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घोरूई ने कहा कि नामांकन के लिये समय बढ़ने से विपक्षियों को कोई लाभ नहीं मिल पाया क्योंकि सुरक्षा में कोई विशेष व्यवस्था नहीं होने के कारण शासक दल के लोगों का दबदबा कायम रहा. राज्य पुलिस तमाशबीन बन कर खड़ी थी. उन्होंने पत्रकार पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि समाज के चौथे स्तंभ पर हमला कायराना है. जिन्होंने इस कार्य को अंजाम दिया, उन्हें संविधान पर विश्वास नहीं है.
यह हमारी संस्कृति में नहीं है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि समय बढ़ाने का कोई लाभ नहीं होगा. इसकी आशंका हमें पहले से ही थी . इसलिए हमलोगों ने महकमा कार्यालय और डीएम कार्यालय में केंद्रीय सुरक्षा में नामांकन कराने की मांग की थी. राज्य पुलिस की देखरेख में शासक दल के लोग अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आये. उन्होंने पत्रकार पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि मां-माटी-मानुष के शासन कल में ही यह संभव है. लोगों की संवैधानिक आवाज को दबाना तृणमूल कांग्रेस के लोगों की खासियत रही है. उनका गणतंत्र पर कोई विश्वास नहीं रह गया है.
भाजपा जिला परिषद उम्मीदवार नामांकन के बाद लापता
दुर्गापुर महकमा के पांडेश्वर से भाजपा की जिला परिषद की उम्मीदवार सोनाली गिरी नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही लापता बताई जा रही है. इस घटना को लेकर भाजपाइयों में चिंता की लहर दौड़ गई है. भाजपा उनके लापता होने में शासक दल के लोगों का हाथ बता रही है.
भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घोरूई ने बताया कि सोनाली गिरी दुर्गापुर महकमा कार्यालय में जिला परिषद चार के लिये नामांकन करने आई थी. नामांकन करने के बाद से ही वह लापता हो गई है. तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनका अपहरण कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत दुर्गापुर महकमा शासक से की गई है. महकमा शासक ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
लाउदोहा में भाजपा प्रार्थी लापता
पांडेश्वर. नॉमिनेशन के लिये घर से निकले भाजपा के पूर्व विधानसभा प्राथी व जिला सचिव जितेन चटर्जी लापता हो गये हैं. शिकायत जितेन चटर्जी की पत्नी सोनाली चटर्जी ने लाउदोहा-फरीदपुर थाने में दर्ज कराई है. सोनाली चटर्जी ने कहा कि दोपहर को केंद्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो नॉमिनेशन के दौरान लावदोहा ब्लॉक आये थे. वह उनके साथ गये थे. लेकिन घर नहीं आये. लाउदोहा ब्लॉक में तृणमूल समर्थकों ने उन्हें धमकी दी थी. मंत्री के जाने के बाद जब जितेन घर नहीं लौटे तो समर्थकों के साथ लाउदोहा ब्लाक ऑफिस ढूढने गयी.
वहां उनकी मोटरसाइकिल गिरी हुई थी. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. उनकी गुमशुदगी की शिकायत लाउदोहा थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है. उनके पति का कोई दुश्मन नहीं है. राजनीतिक रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. लाउदोहा-फरीदपुर थाना प्रभारी अनिर्वाण बसु ने कहा कि पत्नी सोनाली चटर्जी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
भाजपा जिला कार्यालय में तोड़फोड़, ओंदा में पथावरोध
बांकुड़ा में नामांकन को जा रहे विपक्ष के उम्मीदवारों को अधिकांश बीडीओ, एसडीओ कार्यालय के बाहर रोका गया. सुबह नूतनगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में नामांकन के लिये जाने को भाजपा के उम्मीदवार एकत्रित हुये थे. पार्टी कार्यालय पर अराजक तत्वों ने हमला बोल दिया. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं से मारपीट की. बाहर खड़ी बाइकों में तोड़फोड़ की. हमले में जिला नेता सुनिती नन्दी घायल हो गये. उन्हें बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भाजपा के जिला महासचिव सौगत पात्र ने कहा कि टीएमसी ने बाहरी गुंडों का सहारा लेकर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को नामांकन से रोकने की कोशिश की. दूसरी ओर, ओंदा में भी भाजपाइयों को नामांकन करने से शासक दलों के लोगों ने बाधा दी. घटना के विरोध में भाजपा ने एनएच 60 जाम कर दिया. विष्णुपुर सांगठनिक जिला के महासचिव अमरनाथ शाखा ने कहा कि शासक दल के लोग अस्त्र-शस्त्र के साथ जमा हुये थे. पुलिस को इससे अवगत कराया गया, लेकिन पुलिस मौन बनी रही. मजबूरन पथावरोध करना पड़ा. जिले के छातना, गंगाजलघाटी, बरजोड़ा तथा बेलियातोड़ में बदमाशो नें बमबाजी कर विपक्ष को डराने की कोशिश की.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीलमाधव गुप्त, माकपा के जिला नेता प्रतीप मुखर्जी ने कहा कि उम्मीदवारों को एसडीओ कार्यालय जाने से रोका गया. उनका नामांकन पत्र फाड़ दिया गया. इस कारण कई उम्मीदवार अपना नामांकन जमा नही कर सके. एसडीओ, डीएम को मौखिक रूप से घटना की जानकारी दी गई. लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गयी. गणतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है.
नामांकन को नहीं पहुंचे उम्मीदवार
पांडेश्वर. पांडेश्वर प्रखंड कार्यालय में विपक्ष का एक भी उम्मीदवार नामांकन को नहीं पहुंचा. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. बीडीओ कौशिक समांदार ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार नॉमिनेशन का एक अवसर दिया गया था लेकिन एक भी विरोधी नॉमिनेशन करने नहीं पहुंचा. भाजपा जिला सचिव घनश्याम राम ने कहा कि भाजपा के लोगों को कुमारडीह बी कोलियरी के पास चारों तरफ से घेर लिया गया था. उन्हें घर से निकलने नहीं दिया गया. धमकियां दी गयीं.
सांसद सह केंद्रीय मंत्री बाबूल सुप्रियो को लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक में घुसने नहीं दिया गया. तृणमूल समर्थकों ने लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक में मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस की मौजूदगी में ही विरोध किया और पीछे हटने के लिए बाध्य कर दिया. जिला परिषद् कर्माध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि विरोधियों के पास जन समर्थन नहीं रहने के कारण प्रार्थी खड़ा करने को आदमी नहीं है. कोई भी ब्लॉक नहीं आया. तृणमूल के लोग घुसने नहीं दिया यह आरोप झूठा है,
भाजपाइयों ने किया हाइवे को अवरुद्ध
पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक कार्यालय में नामांकन पत्र जमा करने की बढ़ाई गई तिथि के दौरान सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने जा रहे विरोधियों को तृणमूल समर्थियों अपराधियों ने नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया. इस घटना के प्रतिवाद में कांकसा ब्लॉक भाजपा ने पानागढ़ में दो नंबर हाइवे अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया.
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची के साथ भाजपा समर्थकों की आंशिक झड़प हो गयी. भाजपा नेता रमन शर्मा ने घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी नामांकन पत्र ब्लॉक कार्यालय में हमारे प्रार्थियों को नहीं जमा करने दिया गया.
भाजपा ने किया पथावरोध
रानीगंज : रानीगंज, जामुड़िया, अंडाल, लाउदोहा अंचल में भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन न करने देने का आरोप केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर लगाया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके रानीगंज बीडीओं कार्यालय के समीप नेशनल हाईवे दो के रानीसायर मोड़ पर पथावरोध किया. बीडीओ कार्यालय के बाहर पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने बताया कि भाजपा उम्मीदवारों को कहीं भी नामांकन नहीं करने दिया गया.
लाउदोहा में आठ भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए बीडीओ कार्यालय गये थे लेकिन इनमें से दो की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. अंडाल में भी उम्मीदवारों को बीडीओ कार्यालय नहीं पहुंचने दिया गया. जामुड़िया में चाकदोला से आगे बढ़ने नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि इन सारी स्थितियों की वीडियोग्राफी की गई है. इसे अदालत में प्रमाण स्वरूप सौंपकर न्याय की मांग की जायेगी.
पुलिस के सामने ही टीएमसी कर्मी भाजपाइयों को पीट रहे हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक होकर तमाशा देख रही है. दूसरी ओर, आरोपों का खंडन करते हुये टीएमसी के जिला अध्यक्ष वी शिवदास दासू ने बताया कि भाजपा को चुनाव में खड़ा करने के लिये उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं. टीएमसी पर लगाया जाने वाला आरोप सरासर बेबुनियाद है.
भाजपा ने किया पथावरोध
अंडाल. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को नामांकन फार्म जमा नहीं करने देने के विरोध में दोपहर 12:30 बजे से 1:00 बजे तक पार्टी के अंडाल प्रखंड कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर अंडाल गांव के समक्ष रास्ता अवरोध कर प्रदर्शन किया. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो भी शामिल हुये.
मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला सभापति लखन घोरूई, कार्यकारी अध्यक्ष सरोज मंडल सहित अंडाल प्रखंड के बीजेपी नेता जयंत मिश्रा, शंकर मिश्रा, घनश्याम राम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश भी तृणमूल पर कोई असर नहीं कर रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं को नामांकन से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि अंडाल थाना प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष का कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement