11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री विग्रहों का नगर भ्रमण, निकली श्याम प्रभु की विराट कीर्तनमयी निशान यात्रा

आसनसोल : हवा में लहराती केसरिया पताकाएं, श्याम के भजनों पर थिरकते भक्त, अबीर-गुलाल व फूलों से होली खेलती भक्तों की टोलियों ने रविवार को आसनसोल शहर को श्याममय बना दिया. श्री श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन श्री विग्रहों के नगर भ्रमण, श्याम प्रभु की विराट कीर्तनमयी निशान शोभा यात्ना के दौरान समूचा […]

आसनसोल : हवा में लहराती केसरिया पताकाएं, श्याम के भजनों पर थिरकते भक्त, अबीर-गुलाल व फूलों से होली खेलती भक्तों की टोलियों ने रविवार को आसनसोल शहर को श्याममय बना दिया. श्री श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के छठे दिन श्री विग्रहों के नगर भ्रमण, श्याम प्रभु की विराट कीर्तनमयी निशान शोभा यात्ना के दौरान समूचा आसनसोल शहर श्याम प्रभु के जयकारे से गूंज उठा.
झांकियों से परिपूर्ण भव्य शोभायात्ना में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बैंड बाजों की भक्तिमय स्वरलहरियों पर श्याम भक्त खूब झूमे. जगह-जगह निशान शोभायात्ना का भव्य स्वागत किया गया. ड्रोन के माध्यम से भक्तों पर फूलों की वर्षा की गयी.
यहां से शुरू हुआ श्री विग्रहों का नगर भ्रमण
मुर्गासोल से नगर भ्रमण शुरू हुआ. भांगापांचिल, आश्रम मोड़, राहालेन, कॉरपोरेशन मोड़, हॉटन रोड, बुधा चक्र वर्ती लेन मोड़, एनएस रोड, गौशाला होते हुये राहालेन स्थित मंदिर परिसर पहुंचे. पांच घोड़े पर सवार होकर रक्षक सबसे आगे चल रहे थे. उसके बाद चमचमाती रथ पर श्याम बाबा, शंकर और हनुमान के श्री विग्रहों की एक झलक पाने को श्याम भक्त लालायित दिखे. 1
5 बड़े निशान ध्वज हाथ में लिये श्याम भक्त प्रभु के जयकारे लगाते हुये आगे बढ़ रहे थे. शोभायात्ना में मोटरसाइकिल रैली आकर्षण का केंद्र बनी. श्यामभक्त सड़क पर पानी छिड़ककर झाड़ू से सफाई करते हुये आगे बढ़ रहे थे. मेयर जितेंद्र तिवारी तथा चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने भी इसमें श्रमदान किया. चमकीले बग्घी पर श्याम दरबार सजा था.
फूलों से सजे रथ पर महंत मोहनदास महाराज, भागवत मर्मज्ञ संजय शास्त्नी बैठे हुये थे. एक रथ पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आत्मानंद महाराज विराजमान थे. इसके साथ शोभायात्ना में ओंकारमल शर्मा, हजारीमल सैनी, संतोष भाई, कुलभूषण शर्मा, विनोद गाड़ोदिया, विजय महाराज आदि भी शामिल थे.
इन झांकियों ने लुभाया
रथ पर सवार राधे-कृष्ण की झांकी ने सबको मोहित कर दिया. नगर भ्रमण में इस्कॉन की कीर्तन मंडली, जमशेद का गतका दल ‘साक्ची’, गुजरात, राजस्थान की डांडिया लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र बनी हुयी थी. इस्कॉन के श्याम भक्त ‘हरे राम, हरे कृष्ण’ गाते हुये झूमकर आगे बढ़ रहे थे. जमशेदपुर से पहुंचे गतका दल ‘साक्ची’ के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखा सबकों हतप्रभ कर दिया. विभिन्न वेशभूषा में सजे गुजरात और राजस्थान की डांडिया टीम के सदस्यों ने डांडिया कर की खूब तारीफें बटोरीं.
भक्तिमय स्वरलहरियों पर झूम रहे थे श्याम भक्त
हालीशहर के एवेंजर तथा कुमारडुबी (झारखंड) के रतन बैंड के धुनों पर श्याम भक्त मदहोश होकर झूम रहे थे. स्थानीय भजन कलाकारों के गीतों ने भी भक्तों को खूब झुमाया. ‘हारे का वही सहारा है, सच्चा साथी हमारा है’ गीत पर पारंपरिक परिधान में भक्त झूम रहे थे. महिलाएं जय श्री श्याम का जयकारा लगा रही थी. 1100 छोटे निशान लेकर पारंपरिक वस्त्न धारण कर महिलाएं, युवितयां शोभायात्ना में शामिल हुयी थीं.
जगह-जगह लगे थे शिविर
मुर्गासोल दुर्गा मंदिर से शुरू श्री विग्रहों का नगर भ्रमण तथा निशान यात्ना का जगह-जगह स्वागत किया गया. जीटी रोड के किनारे कई संस्थाओं ने शिविर लगाये थे. श्याम भक्तों को यहां जलपान कराया गया. मुकीम परिवार, सबूज संघ, आसनसोल बाजार, आदित्य इंफ्रा, श्री श्री शिनदेव मंदिर वेलफेयर कमेटी, आसनसोल गुजराती समाज, आसनसोल गौशाला व श्री बिहारीजी सेवा संघ, श्याम सेवा ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, बागिड़या ऑटो मोबाइल्स समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शिविर लगाकर भक्तों के बीच पानी, शरबत, बिस्कुट, चॉकलेट, लस्सी, जूस, कोलिड्रंक्स बांटे. श्रीश्री शिन मंदिर कमेटी की ओर से फूलों की वर्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. श्री बिहारीजी सेवा संघ की ओर से महिला भक्तों के लिये टॉयलेट की व्यवस्था थी.
दुल्हन की तरह सजा है नविनर्मित श्री श्याम मंदिर
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से नविनर्मित श्री श्याम मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रोशनी से मंदिर परिसर तथा आसपास का क्षेत्न जगमगा रहा है. अपने परिवार नामक संस्था ने एनएस रोड में भव्य सजावट की थी. पूरी सड़क पर कालीन बिछायी गयी थी ताकि श्याम भक्तों को असुविधा न हो. रोड में अपने परिवार के सात कैंप लगे थे. यहां भक्तों को जलपान कराया गया. बानरी फौज, कमांडो, शंकर, गणोश की झांकी देखने लायक थी.
शामिल हुये ये लोग
निशानयात्रा में शहर की जानी मानी हिस्तयां शामिल हुईं. मेयर जितेंद्र तिवारी, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी अभिजीत घटक, व्यवसायी पवन गुटगुटिया, सीताराम अग्रवाल, रतन लाल दीवान, राजू खेतान, पंकज अग्रवाल, सुमित जालान, नरेश अग्रवाल, आनंद पारीक, राजू कुमार मित्तल, राजकुमार शर्मा, गोपी गुप्ता समेत सैकड़ों श्याम भक्त शोभायात्ना में शामिल थे. नौ यजमान सीताराम बागिड़या, कृष्ण गोपाल बागिड़या, महेश शर्मा, सुनील मुकीम, शंकरलाल शर्मा, दुर्गा दीवान, ओम सुल्तानिया सपत्नी शामिल थे.
श्री विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा, श्री श्याम महोत्सव आज
सोमवार सुबह 10 बजे श्यामप्रभू, शंकरजी एवं हनुमान जी के श्री विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी. अपराह्न तीन बजे श्री श्याम महोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान नन्दिकशोर जी शर्मा(नन्दू जी) मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. म्युनिसिपल पार्क मैदान, राहालेन में श्री श्याम महाभोग(भंडारा) का आयोजन होगा. हजारों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें