Advertisement
हड़ताल को लेकर बनजेमारी में ज्वायंट एक्शन कमेटी की सभा
रूपनारायणपुर. निजी कोयला कंपनियों को कोयला उद्योग में कमर्शियल माईनिंग का अधिकार दिये जाने के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 16 अप्रैल को प्रस्तावित एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी में ज्वायंट एक्शन कमेटी (जैक) के नेताओं ने सभा की. अध्यक्षता सीएमएस (एटक) नेता सतेन्द्र सिंह ने […]
रूपनारायणपुर. निजी कोयला कंपनियों को कोयला उद्योग में कमर्शियल माईनिंग का अधिकार दिये जाने के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 16 अप्रैल को प्रस्तावित एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल के समर्थन में गुरुवार को सालानपुर एरिया की बनजेमारी कोलियरी में ज्वायंट एक्शन कमेटी (जैक) के नेताओं ने सभा की.
अध्यक्षता सीएमएस (एटक) नेता सतेन्द्र सिंह ने की. सीएमएस केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रभात राय, राजेश सिंह, सीएमएस के सांगठनिक सचिव गुरु दास चक्र बर्ती, सीएमएसआई (सीटू) के केंद्रीय कमेटी सदस्य सुजीत भट्टाचार्य, स्थानीय इंटक नेता भूमिधर मंडल आदि शामिल थे. सीएमएस नेता श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार कोयला उद्योग में निजी कंपनियों को कमर्शियल माईिनंग का अधिकार दिए जाने से कोल इंडिया आगामी दिनों में रु ग्ण होकर बंद हो जायेगी. हजारों श्रमिकों के समक्ष रोजगार की भयंकर समस्या उत्पन्न हो जायेगी. सरकार को अपने इस निर्णय को वापस लेने के लिए श्रमिकों को एकजुट होकर 16 अप्रैल को सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाना होगा. इस सांकेतिक हड़ताल के जरिये सरकार को यह संदेश दिया जायेगा कि सरकार यदि अपने निर्णय पर कायम रही तो आगामी दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा. नेताओं ने अपील की कि इस हड़ताल को अपने और आगामी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सफल बनाना ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement