िवरोध मंच पर पहुंची तृंका सांसद, प्रत्येक दिन पहुंच रहे तृणमूल के मंत्री, विधायक
Advertisement
महिला तृणमूल कर्मियों ने हांडी लेकर जताया विरोध
िवरोध मंच पर पहुंची तृंका सांसद, प्रत्येक दिन पहुंच रहे तृणमूल के मंत्री, विधायक ·तृणमूल का दावा-किसी हालत में कारखाने का निजीकरण नहीं होने दिया जायेगा दुर्गापुर : सेल की दुर्गापुर स्थित इकाई एलॉय स्टील प्लांट(एएसपी) के निजीकरण के खिलाफ छठे दिन भी टीएमसी का आंदोलन जारी रहा. पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर […]
·तृणमूल का दावा-किसी हालत में कारखाने का निजीकरण नहीं होने दिया जायेगा
दुर्गापुर : सेल की दुर्गापुर स्थित इकाई एलॉय स्टील प्लांट(एएसपी) के निजीकरण के खिलाफ छठे दिन भी टीएमसी का आंदोलन जारी रहा. पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से मंच तैयार कर कारखाना गेट के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी दौरान मंगलवार को बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा केंद्र की टीएमसी सांसद ममताज संघमिता भी मंच पर पहुंची. उनके साथ टीएमसी नेता शंकर लाल चटर्जी थे. सासंद के नेतृत्व में कारखाना गेट से दुर्गापुर महकमा महिला तृणमूल ने जुलू निकाला. इसमें मिट्टी की हाड़ी लेकर महिला तृणमूल कर्मियों ने हिस्सा लिया. महिला कर्मियों ने इस दौरान‘हमलोग कारखाना गेट पर जान दे देंगे,
लेकिन कारखाना को बिक्री करने नहीं देंगे’ का नारा लगाया. सासंद ने कहा कि इस विषय को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की है. इसके बाद यह आंदोलन संसद में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश के पूंजीवादी दलाली के पैटर्न पर विचार कर रही है.गौरतलब हो कि हाल ही में केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने फैसला किया है कि सेल की इकाई एएसपी का निजीकरण कर दिया जायेगा. केंद्र के इस निर्णय के बाद राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से कारखाना गेट के बाहर आंदोलन शुरू कर दिया गया.
वर्ष 2017 के दिसंबर माह में लिये गए इस निर्णय के बाद अब नए सिरे से कारखाना का मूल्यांकन निर्धारित करने के लिए सलाहकार नियुक्त किया गया है. कारखाना का मूल्यांकन करने के लिए अधिकारीगण आएंगे एवं उसके बाद ही निजीकरण के लिए नीलाम होने की बात कही जा रही है. केंद्र के इस निर्णय के खिलाफ कारखाना के सभी श्रमिक संगठन एकजुट होकर आंदोलन में शामिल हुए. मूल्य निर्धारित करने के लिए कारखाना में कोई प्रवेश नहीं कर पाए इसके लिए इस माह की 15 तारीख से कारखाना गेट के सामने मंच बनाकर पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस ने प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया है.
केवल दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी सत्तारूढ़ के कर्मियों द्वारा आंदोलन मंच से निगरानी रखी जा रही है. मंच पर जिला स्तर के नेताओं का आनाजाना लगातार लगा हुआ है. नगर निगम के कुल 43 वार्डों के कर्मियों द्वारा भी आंदोलन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मंत्री सह टीएमसी नेता मलय घटक,
आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी, एडीडीए के चेयरमैन तथा तृणमूल विधायक तापस बनर्जी, जिला तृणमूल अध्यक्ष वी शिवदासन, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय, कांग्रेस विधायक विश्नाथ पाडियाल एवं दुर्गापुर के पूर्व विधायक तथा मेयर अपूर्व मुखर्जी प्रतिदिन मंच पर अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे हैं. सबका कहना एक ही है किसी भी तरह कारखाना का निजीकरण नहीं करने दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement