18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस मौजूदगी में टूटे आलमारियों के ताले

गुरूनानक मिशन हाई स्कूल (एचएस) में बनी थी गतिरोध की स्थिति पूर्व शिक्षक प्रभारी पर असहयोग करने का आरोप, हुयी विभागीय कार्रवाई पूर्व टीआईसी ने अरोपों को किया खारिज, कहा- मामला कोर्ट में है लंबित आसनसोल : आसनसोल गुरूनानक मिशन हाई स्कूल (एचएस) प्रबंधन कमेटी के सचिव सुखविंदर सिंह ने मंगलवार ने एडीआई अजय पाल […]

गुरूनानक मिशन हाई स्कूल (एचएस) में बनी थी गतिरोध की स्थिति

पूर्व शिक्षक प्रभारी पर असहयोग करने का आरोप, हुयी विभागीय कार्रवाई
पूर्व टीआईसी ने अरोपों को किया खारिज, कहा- मामला कोर्ट में है लंबित
आसनसोल : आसनसोल गुरूनानक मिशन हाई स्कूल (एचएस) प्रबंधन कमेटी के सचिव सुखविंदर सिंह ने मंगलवार ने एडीआई अजय पाल के निर्देश पर पुलिस तथा प्रशासन के सहयोग से स्कूल के टीचिंग व नन टीचिंग स्टॉफ की उपस्थिति में स्कूल के कार्यालय की अलमारियो के ताले खुलवाये. इस दौरान आसनसोल गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी प्रधान कुलदीप सिंह सालूजा, सचिव सुखविंदर सिंह, शिक्षक प्रभारी सियाराम सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि विक्रम सिंह (शेरा), राजेन्द्र सिंह सालूजा उर्फ राज राकेश राय, हीरापुर थाना एस आई गौतम सरकार, विपत तारन मुखर्जी, स्कूल इंस्पेक्टर आदि उपस्थित थे.
एडीआई के निर्देश पर मंगलवार को प्रशासनिक मदद के साथ स्कूल की अलमारियो के ताले को तोड़ने की व्यवस्था की गयी. पूर्व शिक्षक प्रभारी अजीत सिंह तथा पूर्व सचिव हरजीत सिंह खालसा को एडीआई कार्यालय की ओर से स्कूल में उपस्थित रहने की सूचना दी गयी थी. एक बजे तक इंतजार के बाद अलमारियो का ताला तोड़ा गया. कार्यालय में पांच अलमारियो के ताले तोडे गये. जिसने माध्यमिक परीक्षा 2017 के फाइल, कन्याश्री प्रकल्प के आवेदन फॉर्म, ओएमआर शीट, ग्राम पंचायत फाइल, मिटिंग रेजुलेशन रजिस्टर, बैलेंस पीएफ कलेक्सन रजिस्टर आदि कई कागजात बरामद किये गये. सचिव श्री सिंह ने कहा कि आसनसोल गुरूनानक मिशन हाई स्कूल (एचएस) के प्रबंधन कमेटी का संचालन आसनसोल गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा मनोनीत गर्वनिग कमेटी करती है. गर्वनिंग कमेटी के लिए गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान कुलजीत सिंह सालूजा के निर्देश पर नयी गर्वनिंग कमेटी का गठन किया. उनको सचिव के रूप में कार्यभार का दायित्व दिया गया . उनको गर्वनिंग कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. पुरानी गर्वनिंग कमेटी को भंग कर दिया गया. 15 अगस्त को पूर्व सचिव हरजीत सिंह खालसा तथा शिक्षक प्रभारी अजीत सिंह को असहयोग तथा अनियमितता के कारण को हटा दिया गया. उनको कार्यालय के सारी चाबियां सौंपने का निर्देश दिया गया. उन दोनो को बार बार सूचित करने के बाद भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर एडीआई अजय पाल को लिखित शिकायत दी गयी. एडीआई श्री पाल ने स्कूल को सूचारू ढंग से चलाने के लिए प्रबंधन कमेटी को हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया. प्रबंधन कमेटी ने चाबियो के लिए प्रशासनिक कार्रवायी शुरू की. फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में माध्यमिक की परीक्षा के मद्देनजर सख्ती से काम करने का निर्णय लिया गया. माध्यमिक के परीक्षार्थियों को एडमिट देने आवश्यक था. जिसके तहत मंगलवार को अलमारियो के ताले तोडने का निर्देश एडीआई श्री पाल के ओर से मिला. साथ ही अजीत सिंह तथा हरजीत सिंह को भी सारी प्रकिया की जानकरी दी गयी. उनको मौके पर बुलाया गया. सारी प्रकिया की वीडियो ग्राफी कर एडीआई कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया. पूर्व शिक्षक प्रभारी अजीत सिंह ने कहा कि मामले हाईकोर्ट के डिवीजनल बेच पर पेंडिग है. जिसकी सुनवाई एक बार हो चुकी है. अभी कई सुनवाईयो के बाद ही तय किया जायेगा. इस मामले से जुडी सारी दस्तावेज पेश किया जा चुका है. इसका फैसला आने के तक निर्णय विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि उनके उपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें