वैलेंटाइन वीक शुरू, युवाओं के दिलों के धड़कनें हुईं तेज
Advertisement
रोज डे आज, शिल्पांचल में सज गया गुलाब का बाजार
वैलेंटाइन वीक शुरू, युवाओं के दिलों के धड़कनें हुईं तेज ·लव बर्ड्स को इस पल का बेसब्री से रहता है इंतजार वैलेंटाइन को विशेष महसूस कराने को खरीदारी शुरू दुर्गापुर : फरवरी आते ही लोगों पर वैलेंटाइन डे की खुमारी छाने लगी है. प्रेमी-प्रेमिका से लेकर दंपती इसे खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं. […]
·लव बर्ड्स को इस पल का बेसब्री से रहता है इंतजार
वैलेंटाइन को विशेष महसूस कराने को खरीदारी शुरू
दुर्गापुर : फरवरी आते ही लोगों पर वैलेंटाइन डे की खुमारी छाने लगी है. प्रेमी-प्रेमिका से लेकर दंपती इसे खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ‘वैलेटाइन डे’14 फरवरी को मनाया जायेगा. लेकिन वैलेंटाइन वीक की शुरूआत बुधवार यानि रोज डे से होने जा रही है. सात फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत होगी. बुधवार को ‘रोज-डे’ है यानी दिल की बात एक गुलाब का फूल कह देगा. युवाओं में इस वीक को लेकर खासा क्रेज है. बाजार में गुलाब के फूलों की बहार छा गई है, लेकिन इनके दाम भी दोगुने हो गए हैं. ‘वैलेंटाइन वीक’ के आगमन के साथ ही युवाओं के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. सात से लेकर 14 फरवरी तक खास सप्ताह है. बुधवार को रोज डे है, बृहस्पतिवार को प्रपोज डे, फिर चाकलेट डे, टैडी डे, प्रोमिस डे, हग डे, किस-डे और अंत में वैलेंटाइन डे है.
गिफ्ट्स से सज गयी हैं शिल्पांचल की दुकानें: शिल्पांचल के बाजार भी इनको खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हो गए हैं. गिफ्ट की दुकानों पर तरह-तरह के गिफ्ट सज गए हैं. अपने वैलेंटाइन को विशेष महसूस कराने के लिए लोगों ने भी खरीदारी शुरू कर दी है. युवा तो खासकर इस दिन को लेकर बेहद उत्साहित हैं. युवाओं की धड़कन बढ़ाने वाला वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है. हालांकि लव बर्ड्स को इस पल का बेसब्री से इंतजार तो कई माह से रहता है. मगर, फरवरी आते ही दिल परवान भरने लग जाता है. वैलेंटाइन डे को लेकर गिफ्ट्स गैलरी गुलजार हो चुकी है. शिल्पांचल के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों में इसे लेकर चहल पहल बढ़ गई है.
बाजार में कपल लाइट शो पीस बने खास: बाजारों में इस बार कपल लाइट शोपीस खास बने हुए हैं. इनकी कीमत 350 रुपये से शुरू है. इसके अलावा सॉफ्ट टॉय मे हार्ट 300 से 1500 रुपये, ब्रोकन हार्ट की रिंग 150 रुपये और टेडी वियर 150 से पांच हजार रुपये तक उपलब्ध है. शहर के गिफ्ट्स आइटम के विक्रेता मुकेश शर्मा ने बताया कि वैलेटाइन वीक मे ब्रेसलेट, फोटोफ्रेम, टेडी वियर, की-रिंग, कपल रिंग, घड़ी आदि की डिमांड देखी जा रही है. सबसे ज्यादा सॉफ्ट टॉय पसंद किये जा रहे हैं. टेडी की कीमत 50 रुपये से लेकर पांच हजार, शोपीस गिफ्ट 50 से दो हजार, की-¨रिंग 50 से 350, ब्रेसलेट 200 से 400, घड़ी 100 से एक हजार, फोटो फ्रेम 50 रुपये से एक हजार रुपये तक उपलब्ध है.
गुलाब की सबसे ज्यादा डिमांड
वैलेंटाइन वीक में गुलाब की सबसे अधिक मांग होती है. कुछ दुकानदार छूट भी दे रहे हैं. फूल विक्रेता अमन साव ने बताया कि अभी 20 रुपये में एक लाल गुलाब मिल जायेगा. जबकि रोज डे से दाम बढ़ने लगते है और वैलेंटाइन डे पर करीब 40 से 50 रुपये मे एक गुलाब बिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement