गुड न्यूज. आसनसोल को आदर्श शहर बनाने की दिशा में निगम के सार्थक कदम
Advertisement
पॉलिथिन का उपयोग अब दंडनीय
गुड न्यूज. आसनसोल को आदर्श शहर बनाने की दिशा में निगम के सार्थक कदम मेयर जितेन्द्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम इलाके को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने की चर्चा जोर-शोर से शुरू की है. विभिन्न बैठकों में उन्होंने इस पर जोर भी दिया है. इस दिशा में नगर निगम बोर्ड में पोलिथिन […]
मेयर जितेन्द्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम इलाके को आदर्श शहर के रूप में विकसित करने की चर्चा जोर-शोर से शुरू की है. विभिन्न बैठकों में उन्होंने इस पर जोर भी दिया है. इस दिशा में नगर निगम बोर्ड में पोलिथिन के उपयोग को दंडनीय करने से काफी मदद मिलेगी.
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम इलाकों में नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं उन्नयन के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में मंगलवार को बोर्ड की मासिक बैठक हुई. मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम इलाकों में पोलिथिन एवं गुटखा के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने तथा इसके व्यवहार पर जुर्माना लगाये जाने की घोषणा की.
उन्होंने पोलिथिन के उपयोग से होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए पोलिथिन का उपयोग करने वाले व्यक्ति पर बीस रूपये, पोलिथिन में सामान देने वाले दुकानदार को पांच सौ रूपये, पोलिथिन के स्टॉकिस्ट पर पांच हजार रूपये और पोलिथिन निर्माता कंपनी का ट्रेड लाइसेंस रदद करने की घोषणा की. उन्होंने गुटखा के उपयोग से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने के लिए नगर निगम इलाकों में गुटखा बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंधित किये जाने की घोषणा की. पोलिथिन एवं गुटखा संबंधी लिये गये निर्णय अगले पंद्रह दिनों में कार्यकारी होंगे. उन्होंने कहा कि ‘क्लीन आसनसोल, ग्रीन आसनसोल’ मिशन में दोनों ही उपादान बाधक बन रहे हैं. उन्होंने शहर के नागरिकों से आसनसोल को आदर्श शहर बनाने में सहयोग का आग्रह किया.
नगर निगम इलाके में गुटके की बिक्री पर रोक को बनाया जायेगा प्रभावी
आगा बेग म्यूनिसिपल स्कूल बनेगा उच्च माध्यमिक
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि निगम संचालित आगाबेग म्यूनिसिपल स्कूल में नये बाथरूम, कक्षा, ड्रेन निर्माण कार्य किये जायेंगे. स्कूल के पुराने जजर्र भवन की मरम्मत कर उसे उपयोग में लिये जाने का निर्णय लिया गया. स्कूल को एचएस तक उन्नत किये जाने का निर्णय लिया गया. स्कूल में वर्तमान में 750 स्टूडेंटस पठन पाठन करते हैं. तेजी से बढते हुए स्टूडेंटसों की संख्या को देखते हुए निर्णय का स्थानीय पार्षदों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया. रविंद्र भवन में आर्ट गैलरी, कॉफी हाउस और मोम की मूर्तियों के संग्रह किये जाने की घोषणा की गयी.
नगर निगम के नये वेबसाइट का हुआ उद्घाटन
नगर निगम मुख्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेयर श्री तिवारी ने बोर्ड की बैठक के दौरान आसनसोल नगर निगम के नये वेबसाइट आसनसोलम्युनिसिपलकोर्पोरेशनडॉटकॉम का उदघाटन किया. वेबसाईट पर निगम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां और नये परिसेवाओं संबंधी ब्यौरे मौजूद रहेंगे.
ये सभी रहे बैठक में उपस्थित
निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, उपमेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थय) दिव्येंदू भगत, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाई) पूर्णशशि राय, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन दयामय राय, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया,बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद दिपक साव, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद आशा शर्मा, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद कविता यादव, पार्षद रामचंद्र नोनिया, पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन, पार्षद बबीता दास, पार्षद शिबदास चटर्जी, पार्षद कल्याण दासगुप्ता, पार्षद विनोद यादव आदि उपस्थित थे.
गर्मी में नहीं होगी किसी भी वार्ड में जल समस्या
बैठक के दौरान पार्षदों ने वार्डो में चल रहे विकासमूलक कार्यो की स्थिति एवं गर्मियों में पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने की मांग की. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि नगर निगम अंतर्गत कहीं भी पेय जल को लेकर किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है. नगर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में पेयजल को लेकर नये स्तर से काम किया जा रहा है.
कुल्टी में वर्षो से चल रहे पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कुल्टीवासियों की पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा. उन्होंने वार्डो में उन्नयन के लिए आवंटित किये जाने वाले 50 लाख के विकास कार्य के वर्क ऑर्डर को जल्द ही कार्यावित किये जाने का दावा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement