हीरापुर थाने में जांच अधिकारियों ने की लंबी पूछताछ
Advertisement
मुथूट फाइनेंस डकैती के तीन आरोपी गये कोलकाता
हीरापुर थाने में जांच अधिकारियों ने की लंबी पूछताछ कोलकाता, हावड़ा में हुयी डकैती में हो सकती है संलिप्तता आसनसोल : वित्तीय संस्था मुथूट फाइनेंस की आसनसोल कोर्ट माड़ शाखा डकैती कांड के तीन आरोपी शशांक सिंह, राजीब सिंह और ठाकुर नवरंग कुमार सिंह को सीआईडी टीम अपने साथ लेकर हीरापुर थाना से शुक्र वार […]
कोलकाता, हावड़ा में हुयी डकैती में हो सकती है संलिप्तता
आसनसोल : वित्तीय संस्था मुथूट फाइनेंस की आसनसोल कोर्ट माड़ शाखा डकैती कांड के तीन आरोपी शशांक सिंह, राजीब सिंह और ठाकुर नवरंग कुमार सिंह को सीआईडी टीम अपने साथ लेकर हीरापुर थाना से शुक्र वार सुबह निकल गयी. मुथूट के अलावा सीआईडी की टीम इनसे कोलकाता डनलप, बरानगर बैरकपुर में वित्तीय संस्थानों में हुए डकैती कांड को लेकर भी पूछताछ कर रही है. जिसके लिए इन्हें विभिन्न जगहों पर ले जाया जायेगा. सनद रहे ही 23 दिसम्बर को मुथूट फाइनेन्स की आसनसोल कोर्ट मोड शाखा में हुयी डकैती कांड में 27 किलो सोने के जेवरात और साढे चार लाख रु पया नगदी की लूट हुयी थी.
इस डकैती कांड के आरोपियों को बिहार की एसटीएफ ने पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्न में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर पटना बेऊर जेल से आसनसोल अदालत में 25 तारीख को पेश किया गया था. जहां सीआईडी ने 14 दिन की रिमांड की मांग की. जिसे अदालत ने मंजूर किया. अदालत से आरोपियों को हीरापुर थाना ले जाया गया. जहां एडीसीपी(वेस्ट) अनामित्न दास और सीआईडी के अधिकारियों ने आरोपियों से लंबी पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement