Advertisement
भाजपा में आयें मंत्री मलय, तापस, उज्जवल
भाजपा नेता मुकुल राय ने खुली जनसभा में दिया आमंत्रण रानीगंज : भाजपा नेता मुकुल राय ने रविवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी तथा विधायक विधान उपाध्याय को भाजपा में शामिल होने का खुला आमंत्रण दिया. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो की पहल […]
भाजपा नेता मुकुल राय ने खुली जनसभा में दिया आमंत्रण
रानीगंज : भाजपा नेता मुकुल राय ने रविवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी तथा विधायक विधान उपाध्याय को भाजपा में शामिल होने का खुला आमंत्रण दिया. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो की पहल पर स्थानीय रेल मैदान में आयोजित जन जागरण सभा कोसंबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल में उनको अपमानित किया जा रहा है तथा वहां रह कर वे जनता की सेवा नहीं कर पायेंगे.
श्री राय ने कहा कि मेयर जितेंद्र तिवारी सबके ऊपर भारी हैं. यही सही समय है कि घुटन से निकला जाये. उन्होंने कहा कि आसनसोल अंचल में कोयला, बालू, पत्थर की सरकार चल रही है. पुलिस कमिश्नर एलएन मीणा तीन वर्ष में रिटायर हो जायेंगे. उन्हें कोई जवाब नहीं देना होगा. पर महानिरीक्षक राजीव मिश्र को कम से कम 10 वर्षों तक आगे कार्य करना है.
उन्होंने कहा कि वीरभूम, बांकुड़ा पुरुलिया जिले में लाला, शिबू मंडल, पिंटू मंडल, जयदेव मंडल, निरोध बरण मंडल जयदेव खान के नेतृत्व में अवैध कोयला कारोबार चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व कोयला तस्कर राजू झा कहां गया, सिर्फ राजीव ही जानते हैं. बीते चुनाव में राजू झा ने तीन करोड़ रुपये दिये थे. बदले में उसकी बिल्डिंग को एनओसी देना था.
दुर्गापुर के फूल प्लाजा, विधान नगर तथा सिंगापुर में होटल का कार्य चल रहा है. उसकी तीन वाल्वों बसे नेशनल हाइवे पर दौड़ रही है. पुलिस को इसकी पूरी खबर है.
श्री राय ने दावा किया कि वर्ष 2021 में ममता बनर्जी की राज्य से विदाई हो जायेगी. वित्तमंत्री अमित मित्रा देश के सबसे बड़े झूठा व्यक्ति हैं. पिछले छह वर्षों से हर विश्व वाणिज्य सम्मेलन में लाखों करोड़ का निवेश दिखाया जाता है पर वास्तविकता मात्र लाखों के अंदर ही सिमट जाती है. छह वर्षो में इसके आयोजन पर हुए खर्च का खुलासा कर ममता श्वेत पत्र जारी करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का ममता का सपना कभी पूरा नहीं होगा.
भाजपा में आयें…
उन्होंने कहा कि मेट्रो डेरी कंपनी के 47 फीसदी शेयर 85.5 करोड़ में ममता के करीबी महेंद्र जालान को बेचा गया. जबकि महेन्द्र ने इसके 17 प्रतिशत शेयर 115 करोड़ में बिक्री किया. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.
भारी उद्योग राज्यमंत्री श्री सुप्रियो ने कहा कि कोयला तस्करी में उनकी या भाजपा की संलिप्तता की पुष्टि होने पर वे राजनीति छोड़ देंगे. राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिन्हा, सांसद रूपा गांगुली, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी ने संबोधित किया. भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घडुई, आलोक सिंह, डॉ प्रमोद पाठक, पार्षद आशा शर्मा, सभापति सिंह, रानीगंज मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह, मदन त्रिवेदी, राजेश मंडल, सुनील साव, अलख देवपांडे, दिनेश सोनी आदि उपस्थित थे. भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कई भोजपुरी गीत गाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement