13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुथूट फाइनेंस से लूटा 15.8 किलो सोना बरामद

उपलब्धि. ‘प्रभात खबर’ की प्राथमिक सूचना पर चल कर ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता आसनसोल. वित्तीय संस्थान मुथूट फाइनेन्स की आसनसोल कोर्ट मोड़ शाखा से लूटे गये 27 किलो सोने के आभूषणों में से बिहार एसटीएफ ने सुबोध सिंह गिरोह से 15.8 किलो सोने के आभूषणों को बरामद कर लिया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी […]

उपलब्धि. ‘प्रभात खबर’ की प्राथमिक सूचना पर चल कर ही पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आसनसोल. वित्तीय संस्थान मुथूट फाइनेन्स की आसनसोल कोर्ट मोड़ शाखा से लूटे गये 27 किलो सोने के आभूषणों में से बिहार एसटीएफ ने सुबोध सिंह गिरोह से 15.8 किलो सोने के आभूषणों को बरामद कर लिया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि शाखा प्रबंधक पापड़ी बसु नायक ने आभूषणों की पहचान कर ली है. सनद रहे कि ‘प्रभात खबर’ ने घटना के दिन ही स्पष्ट कर दिया था कि इस लूट कांड को सुबोध सिंह के गिरोह ने ही अंजाम दिया है. बाद में पुलिस अधिकारियों ने ‘प्रभात खबर’ की इस खबर की प्रशंसा करते हुए स्वीकार किया था कि पत्रकारिता अक्सरहां पुलिस के आगे चलती है.
एडीसीपी की टीम पहुंची पटना
कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार आसनसोल में मुथूट फाइनेंस में डकैती कांड को अंजाम देने के बाद राज्य की सीआईडी की टीम ने जांच में सहयोग के लिए घटना के दिन शाम को पहुंच गई. पूछताछ और सभी तकनीकी पहलुओं की जांच तथा ‘प्रभात खबर’ की जानकारी के आधार पर अपराधियों में से तीन को चिन्हित कर लिया गया. जिसके बाद सीआईडी और हीरापुर थाना पुलिस की कुल छह टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी करती रही. अपराधियों की तलाश में 21 दिन से दो टीम पटना और आसपास के इलाकों में इन्हें खंगाल रही थी. बचने के लिए सुबोध सिंह भागने की तैयारी में था. इसकी सूचना एसटीएफ को दी गयी. पौने घंटा तक चले मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने सुबोध सहित उसके दो सहयोगी नीरज और प्रशांत को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड में प्रशांत को गोली लगी जिसका इलाज चल रहा है. एसटीएफ के निरीक्षक सिंधु शेखर, दरोगा ऋ षिकेश सहित पांच जवान भी घायल हुए.
सुबोध सिंह तथा उसके नौ सहयोगी बिहार एसटीएफ की गिरफ्त में
बंगाल सीआइडी टीम की टिप्स पर की गयी थी घेराबंदी सरगना सुबोध की
बिहार पुलिस की कार्रवाई पूरी होते ही सभी लाये जायेंगे आसनसोल
कुल नौ गिरफ्तार हो चुके अब तक
रूपसपुर में मुठभेड़ कांड में नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्न अंतर्गत चिस्तीपुर का निवासी ईश्वरी प्रसाद का पुत्न सुबोध कांत सिंह, यही का निवासी राजेश सिंह का पुत्न प्रशांत कुमार और बैशाली जिला के बिदुपुर थाना अंतर्गत फुलपुरा का निवासी विनय कुमार मिश्र का पुत्न नीरज कुमार मिश्र गिरफ्तार हुआ है. इनकी निशानदेही पर राजीबनगर थाना पुलिस ने सहरसा जिला के सहरसा सदर थाना क्षेत्न अंतर्गत गौतमनगर विश्वकर्मा ढाला निवासी धनंजय सिंह के पुत्न शशांक सिंह, समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्न अंतर्गत शेखोपुर इलाके के निवासी अमरेंदर प्रसाद सिंह के पुत्न राजीव सिंह उर्फ पुल्लु, यहीं के निवासी विरेन्दर प्रसाद सिंह के पुत्न ठाकुर नवरंग प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर जिला के पारो थाना क्षेत्न अंतर्गत कटारु इलाके का निवासी विजय कुमार सिंह का पुत्न सनी सिंह और बैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्न के फुलपुरा इलाके का निवासी विनय कुमार मिश्र का पुत्न नवीन कुमार मिश्र को गिरफ्तार किया है.
15.8 किलो सोने के जेवरात बरामद
पुलिस के अनुसार इन सभी की गिरफ्तारी के बाद इनकी निशानदेही पर 15 किलो आठ सौ ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुआ है. पुलिस आयुक्त श्री मीणा के अनुसार ये जेवरात मुथूट फाइनेन्स की आसनसोल शाखा में डकैती कांड के है. शाखा प्रबंधक पापड़ी बसुनायक ने इसकी पुष्टि की है. अपराधियों की भीशिनाख्त हो गयी है. मुथूट के आला अधिकारी दिल्ली से रवाना हो गये है.
कमिश्नरेट से तीन टीम पटना रवाना
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि आसनसोल कोर्ट मोड मुथूट शाखा में डकैती कांड को लेकर पूछताछ करने के लिए यहां से तीन टीम पटना रवाना हो गयी है. पूछताछ में पूरी स्थिति साफ होने के बाद आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड में आसनसोल लाया जायेगा. इन आरोपियों से पूछताछ के लिए दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, उडीसा के अलावा अन्य कुछ राज्यों की पुलिस भी पहुंच गयी है. इनके अपराध पूरे देश में है, जिसके लिए सभी जगह की पुलिस उनके इलाके में हुए कांड में उनकी सांलिप्ता की जांच आरंभ कर दिया है.
क्या है मामला आसनसोल का
बीते 23 दिसंबर की सुबह नौ बजे मुथुड फाइनेंस कोर्ट मोड शाखा की प्रबंधक पापडी बसुनायक गार्ड की अनुपस्थिति में अपने अकाउंट स्टॉफ सुदीप कोनार और ऑफिस बॉय बाबन दास को लेकर अपने कार्यालय को खोला. कार्यालय खुलते ही हथियार से लैस दो अपराधी उनके पीछे से दाखिल हुए और तीनों को बंधक बना लिया. कुछ ही देर बाद आर्म्स गार्ड तापस सामंत और गार्ड अभिजीत दास कार्यालय में प्रवेश करते ही दो और अपराधी उन्हें भी पीछे से आकर उन्हें भी बंधक बना लिया. अंत मे अकाउंट स्टॉफ चंदन गिरि के प्रवेश करते ही उनके पीछे से भी दो अपराधी आकर उनके कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर उन्हें भी बंधक बना लिया. कुछ बातचीत करने से पहले ही अपराधियों ने सभी कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. महिला शाखा प्रबंधक के साथ भी अपराधियों ने हाथापायी की. अपराधी वोल्ट की चाभी मांगने लगे. चाबी नहीं मिलने पर पुन: पिटायी की. शाखा प्रबंधक के पर्स से अपराधियों ने वोल्ट की चाबी निकली और सभी को जमीन पर औंधे मुंह के बल लिटा दिया और वोल्ट से सोना और नगदी लूटकर आसानी से बाहर निकले और पल्सर बाइक से फरार हो गये.
कौन है सुबोध कांत सिंह
बिहार नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्न अंतर्गत चिस्तीपुर इलाके के निवासी ईश्वरी प्रसाद का पुत्न सुबोध पढाई लिखाई में काफी तेज था. माध्यमिक परीक्षा में वह राज्य के टॉपरों की सूची में शामिल था. मुम्बई में वह नौकरी के लिए परीक्षा देने गया. उसी समय पुलिस ने किसी मामले में उसे पकडा और बैंक रॉबरी केस में डाल दिया. जेल से निकलने के बाद वह अध्यात्म की ओर चला गया लेकिन पुलिस ने उसका पीछा नहीं छोडा और किसी अन्य मामले में उसे पकड लिया गया. इसके बाद जब वह जेल से निकला तो पूर्ण रूप से अपराधी बनकर निकला और उसका लक्ष्य सिर्फ बैंक और वित्तीय संस्थानों को लूटना है. जिसके लिए पुरे देश की पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसकी पत्नी महाराष्ट्र में उसके साथ गिरफ्तार हो चुकी है. जमानत मिलने के बाद वह इस समय नालंदा जिला के राघोपुर इलाके में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें