आद्रा / आसमसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल इलाके से लापता सुमन राय (33) का शव आसनसोल आद्रा रेलखंड के रामकनाली एवं बेरो स्टेशन के बीच रेलपटरी के पास नाले से आद्रा जीआरपी ने बरामद किया. शव की हालत काफी खराब थी. प्रथमदृष्टया जीआरपी का मानना है कि ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुयी है.
घटना दो-तीन पहले की हो सकती है. पूरी घटना की जांच की जा रही है. जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि शव की शिनाख्त तथा पूरी जानकारी उसके पास से बरामद मोबाइल फोन से प्राप्त हुयी. शव के पास ही उसका टूटा मोबाइल फोन पड़ा हुआ था. उससे छानबीन कर उसके परिजनों से संपर्क किया गया. परिजनों को शव बरामदगी की जानकारी दी गई. गुरु वार को शव का पोस्टमार्टम देवेन महतो सदर अस्पताल में होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजन देवव्रत राय ने कहा कि सुमन पुजारी के कार्य करते थे. स्थानीय अपार्टमेंट में रात्नि सुरक्षा कर्मी का भी कार्य करते थे. पिछले 12 जनवरी को डय़ूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे. इसके बाद दूसरे दिन लौट कर नहीं आने पर उसके फोन पर कई बार संपर्क किया गया पर फोन बंद मिला. बुधवार की शाम आद्रा जीआरपी के स्तर से शव बरामदगी की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि जीआरपी इस मामले की जांच गंभीरता से करें. इतने दिन बाद उसका शव किस तरह रेल लाइन के पास पाया गया?