25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदारों को कड़ी नसीहत दी मेयर जितेंद्र तिवारी ने

आसनसोल : नागरिक परिसेवा के तहत निगम के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता बरतने और ठेका कार्य से जूडे ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निगम आयुक्त खुर्शीदल अली कादरी, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, सचिव प्रलय सरकार, राजस्व अधिकारी श्यामा […]

आसनसोल : नागरिक परिसेवा के तहत निगम के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता बरतने और ठेका कार्य से जूडे ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान के मुददे पर नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में निगम आयुक्त खुर्शीदल अली कादरी, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, सचिव प्रलय सरकार, राजस्व अधिकारी श्यामा प्रसाद मुखर्जी व आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया, कुल्टी इलाकों में निगम के ठेका कार्यो से जुड़े ठेकेदार उपस्थित थे.

मेयर श्री तिवारी ने इमानदारी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वाले ठेकेदारों को बिल भुगतान के प्रति आश्वस्त रहने और निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने, खराब स्तर का निर्माण कार्य एवं खराब गुणवत्ता के सामानों का उपयोग करने वाले ठेकेदारों के बिल का भुगतान रोके जाने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता और अच्छे स्तर का कार्य करने वाले ठेकेदारों को बिल भुगतान के लिए न सिफारिश की जरूरत है और न दफ्तरों के चक्कर काटने होंगे. समय पर कार्य पूरा कर बिल जमा करने वालों के बिलों का भुगतान स्वत: ही 15 दिनों के अंदर किये जाने का आश्वासन दिया. बिल जमा किये जाने पर एसएइ स्तर से कार्य की जांच की जायेगी और जांच में कार्य संतोषजनक पाये जाने पर बिल का भुगतान कर दिया जायेगा.
विभिन्न ठेकेदारों ने अपने बिल भुगतान एवं निर्माण कार्य संबंधी समस्याएं मेयर के समक्ष रखीं. मेयर श्री तिवारी ने कुल्टी और जामुडिया में सेनेटरी और निर्माण कार्यो में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी. कुल्टी और जामुडिया में सेनिटेशन से जूडे 80 प्रतिशत कार्यो को मेनेज किये जाने की जानकारी होने एवं इन कार्यो से जुड़े ठेकेदारों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें