आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने बुधवार को पानागढ़-आसनसोल सेक्शन का विंडो-ट्रैलिंग निरीक्षण किया. पानागढ़ स्टेशन के अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त कर्मियों को समर्पण के साथ काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने पानागढ़ स्टेशन से पानागढ़ औद्योगिक पार्क को जोड़ने हेतु बिछायी जा रही साइडिंग लाइन की भी जांच की.
यहां उन्होंने लाइन निरीक्षण भी की और रेलवे कॉलोनी के निवासियों से बातचीत की. उन्होंने पानागढ़ स्थित शिशु पार्क में चल रहे कार्य का और रेलवे सुरक्षा बल बैरक का भी निरीक्षण किया. राजबांध स्थित समपार फाटक संख्या 108/बी/टी और पूर्व पैनल केबिन के साथ-साथ वहां लाइन निरीक्षण भी किया. डीआरएम ने दुर्गापुर स्टेशन का भी निरीक्षण किया.
सीसीटीवी निगरानी सिस्टम और एक नए अधिकारी विश्रम-गृह का शीघ्रातिशीघ्र शुभारंभ होगा और सर्कुलेटिंग क्षेत्न का भी निरीक्षण किया. वरीय मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरडी) अजय कुमार, पीपी हालदर. एमके मिश्र, डी मुखर्जी, एमके मीना, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक एके मिश्र एवं वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी हरिहर पाल इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्थित थे.