सीएसआईआर-सीएमईआरआई, दुर्गापुर में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
युवाओं के कौशल विकास से विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करने में मिलेगी सहायता: डॉ हिरानी
सीएसआईआर-सीएमईआरआई, दुर्गापुर में कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन दुर्गापुर : द स्किल एंड इनोवेशन प्रोमोशन ग्रुप सीएसआइआर-सीएमइआरआई, दुर्गापुर विभिन्न स्तरों पर चार कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है. सीएसआइआर- सीएमइआरआई की डायमंड जयंती समारोह के तहत कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. एनआइएआइटी, ढाका पॉलिटेक्निक, पुरुलिया पॉलीटेक्निक और मानभूम पॉलीटेक्निक से उद्घाटन के दिन कुल 1,150 […]
दुर्गापुर : द स्किल एंड इनोवेशन प्रोमोशन ग्रुप सीएसआइआर-सीएमइआरआई, दुर्गापुर विभिन्न स्तरों पर चार कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है. सीएसआइआर- सीएमइआरआई की डायमंड जयंती समारोह के तहत कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. एनआइएआइटी, ढाका पॉलिटेक्निक, पुरुलिया पॉलीटेक्निक और मानभूम पॉलीटेक्निक से उद्घाटन के दिन कुल 1,150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. प्रो. डॉ हरीश हिरानी की उपस्थिति में बुधवार को संयुक्त रूप से कार्यशालाओं का उद्घाटन किया गया.
अपने उद्घाटन भाषण में सीएसआइआर-सीएमइआरआई(दुर्गापुर) के निदेशक प्रो.(डॉ.) हरीश हिरानी ने कहा कि सीएसआइआर-सीएमईआरआई इस क्षेत्र में कुछ बेहतरीन और अत्याधुनिक तकनीकी इन्फ्रास्ट्रक्चर और इन कार्यशालाओं का सार रखती है. इस कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्र के शानदार और जिज्ञासु युवा दिमागों के साथ तकनीकी संपत्ति साझा करना है. प्रो. हिरानी ने मशीन प्रौद्योगिकी की प्रकृति को समझने का सबसे प्रभावी तरीके के रूप में व्यावहारिक प्रशिक्षण के हाथों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब एक उत्सुक युवा मन एक उचित प्रौद्योगिकी पारिस्थितिक तंत्र से अवगत कराया जाता है, तो वह अपने असली झुकाव और तकनीकी जानकारियों के प्रति समानता को समझ सकता है.
उन्होंने कहा कि युवा भारतीयों के कौशल विकास से उन्हें भारतीय विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए उत्प्रेरित करने और योगदान करने में मदद मिलेगी. ये कुशल युवक सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ के प्रदर्शन को इष्टतम जोर देने में मदद करेंगे. ये कार्यशालाएं संस्थान के जनादेश के लिए विशेष रूप से प्रस्तुत करती हैं ताकि राष्ट्रव्यापी युवाओं को आधुनिक प्रौद्योगिकीय विकास का लाभ उठाने के लिए अवसर प्रदान किया जा सके. प्रो. हिरानी ने कहा कि उद्योग अर्थात एमएसएमई को ऐसे इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लेना चाहिए ताकि वे उचित प्रतिक्रिया दे सकें और महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान प्रदान करने में सहायता कर सकें. मौके पर कौशल और अभिनव प्रमोशन समूह के प्रमुख सौम्यसेन शर्मा ने उज्ज्वल युवा कौशल की इस तरह की विधानसभा को संगठित करने में सक्षम होने पर उत्साह व्यक्त िकया. श्री सेन शर्मा ने युवा दिमागों से आग्रह किया कि मशीनों के साथ बातचीत करते हुए हमेशा एक जांच मानसिकता हो और इसलिए एक मजबूत स्वदेशी निर्माण वातावरण का निर्माण करने में सहायता करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement