Advertisement
पूर्व बर्दवान में डेंगू से मासूम की मौत
बर्दवान/पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाजरत डेंगू पीड़िता सात वर्षीय समाप्ति मेटे की मौत हो गई. वह गलसी थाना के विक्रमपुर गांव की रहने वाली थी. हालांकि अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में मल्टी ऑर्गन फेल्योर को मौत का कारण बताया गया है. लेकिन बर्दवान मेडिकल […]
बर्दवान/पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाजरत डेंगू पीड़िता सात वर्षीय समाप्ति मेटे की मौत हो गई. वह गलसी थाना के विक्रमपुर गांव की रहने वाली थी. हालांकि अस्पताल की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में मल्टी ऑर्गन फेल्योर को मौत का कारण बताया गया है. लेकिन बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के डिप्टी सीएमओ सुनेत्र मजुमदार ने स्वीकार किया है कि बच्ची के रक्त में डेंगू के लक्षण पाये गये थे.
श्री मजुमदार ने बताया कि गंभीर हालत में समाप्ति मेटे को उसके परिजनों ने बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया था. इससे पूर्व बुखार के कारण कई दिनों तक गलसी के अदराहाथी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती थी. वहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसे बुधवार को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये. कार्यरत चिकित्सकों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वे समाप्ति को बचा नहीं सके. उसके रक्त में डेंगू के लक्षण पाये गये.
इधर, बालिका की मौत के बाद पूर्व बर्दवान जिलाशासक अनुराग श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिलाधिकारी रत्नेश्वर राय, अनुमंडलाधिकारी पुष्पेंदू सरकार, जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार राय, एसडीओ पुष्पेंद्र सरकार आदि प्रशासनिक अधिकारियों ने बर्दवान नगरपालिका के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न इलाकों के लोगों ने जिलाशासक के समक्ष ही नगरपालिका की उदासीनता के विरुद्ध आक्रोश जताया. स्थानीय िनवासियों का आरोप है िक जगह-जगह बजबजाते नाले तथा सड़कों पर कचरे का अंबार लगा हुआ है.
लेकिन नगरपालिका स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है. नियमित सफाई नहीं हो रही है. फलस्वरूप मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिलाशासक ने अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उल्लेखनी है कि स्वास्थ्य दफ्तर के मुताबिक पूर्व बर्दवान जिले में अब तक 310 लोगों को डेंगू ने चपेट में लिया है. सरकारी रूप से जिले में यह पहली मौत की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement