Advertisement
डीआरएम ने गिनायीं मंडल की उपलब्धियां
भविष्य की योजनाओं को िकया सांझा पत्रकारों से आद्रा. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार सम्मेलन कर िवभिन्न ट्रेनों की नयी समय सारिणी से अवगत कराया. इसके साथ ही मंडल में इस वर्ष हुए उल्लेखनीय कार्यो एवं भविष्य में होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. श्री श्रीवास्तव […]
भविष्य की योजनाओं को िकया सांझा पत्रकारों से
आद्रा. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल रेल प्रबंधक शरद कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकार सम्मेलन कर िवभिन्न ट्रेनों की नयी समय सारिणी से अवगत कराया. इसके साथ ही मंडल में इस वर्ष हुए उल्लेखनीय कार्यो एवं भविष्य में होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी.
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वित्तीय वर्ष में आद्रा मंडल में 27 मानव रहित लेवल क्रासिंग गेटों को खत्म किया गया. आद्रा मंडल के बोकारो स्टेशन में लिफ्ट एवं एसकेलेटर का संचालन किया गया एवं भविष्य में आद्रा, पुरूलिया, बांकुड़ा जैसे स्टेशनों में भी लिफ्ट एवं एसकेलेटर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रेन संख्या हावड़ा-पुरूलिया-हावड़ा एक्सप्रेस(12827/12828) में एक अतिरिक्त वातानुकूलित कोच यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया. बांकुड़ा स्टेशन में पुरी-नई दिल्ली-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस का ठहराव दो मिनट से बढ़ाकर पांच मिनट किया गया.
शालीमार-आद्रा-शालीमार राज्यरानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त महिला कोच यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया तथा धनबाद-चंद्रपुरा लाइन के बंद होने पर कई ट्रेनों का परिचालन आद्रा मंडल के बोकारो, महुदा, भोजूडीह एवं जयचंडीपहाड़ स्टेशनों से होकर कराया गया. इसके अलावा श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित पत्रकारों को आद्रा मंडल में हो रहे अन्य निर्माण कार्यों से भी अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement