17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह से 19 तक घर-घर जांच अभियान

संकल्प. पश्चिम बर्दवान जिले से कुष्ठ रोग को समूल नष्ट करने की योजना कुष्ठ रोग जितना परेशान करता है, उससे अधिक इसे लोग अपनी पारिवारिक प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखते हैं. अज्ञानता या जान बूझ कर इसका इलाज नहीं कराते. अंत में रोगी को कुष्ठ आश्रम जाना पड़ता है तथा वह समाज से कट जाता […]

संकल्प. पश्चिम बर्दवान जिले से कुष्ठ रोग को समूल नष्ट करने की योजना
कुष्ठ रोग जितना परेशान करता है, उससे अधिक इसे लोग अपनी पारिवारिक प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखते हैं. अज्ञानता या जान बूझ कर इसका इलाज नहीं कराते. अंत में रोगी को कुष्ठ आश्रम जाना पड़ता है तथा वह समाज से कट जाता है. इसके नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है.
आसनसोल : कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से जिला में छह से 19 नवंबर तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी आठ प्रखण्डों तथा दो नगर निगम इलाके में रहने वाले सभी नागरिकों की जांच के लिए अभियान चलायेंगे. इस मुद्दे पर बुधवार को जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जिलाशासक कार्यालय में हुयी. कमेटी के चेयरमैन सह जिलाशासक शशांक सेठी ने इसकी अध्यक्षता की. राज्य कुष्ठ कमेटी के सलाहकार डॉ एस मित्ना, जिला के सीएमओएच डॉ देबाशीष हालदार और स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
जिला शासक सह जिला कुष्ठ कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन श्री सेठी ने बताया कि जिला में एक भी कुष्ठ मरीज ऐसा न हो, जो चिकित्सा के दायरे से बाहर हो. बहुत सारे ऐसे परिवार में जहां इस विमारी के मरीज है और उन्हें जानकारी ही नहीं है या जानकारी रहते हुए भी समाज के डर से इस विमारी को छिपाते हैं. बिमारी बढ़ जाने पर मरीज को किसी कुष्ठ आश्रम में हमेशा के लिए छोड़ देते है.
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कुष्ठ रोग को जिला में जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से छह से 19 नवंबर तक पूरे जिले में हर घर मे स्वास्थ्य कर्मी जाकर परिवार के सभी सदस्यों की जांच करेंगे.
उन्होंने कहा कि जांच में मुख्य रूप से यह देखा जायेगा कि किसी भी व्यक्ति के शरीर मे सफेद दाग है या नहीं. यदि दाग है और उस दाग पर सुई चुभोने से व्यक्ति को कोई असर नहीं हो रहा है तो प्राथमिक स्तर पर माना जायेगा कि उसे कुष्ठ है और तत्काल उसकी चिकित्सा आरंभ की जायेगी.
इस प्रकार जिले में कुष्ठ बिमारी से ग्रसित लोगों का सही आंकड़ा भी उपलब्ध हो जायेगा और चिकित्सा के जरिये बिमारी को जड़ से समाप्त करने का कार्य भी आरम्भ हो जायेगा. इसी विषय को लेकर बुधवार को कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें