Advertisement
मरीज की मौत के बाद एचएलजी अस्पताल में हंगामा
मंगलवार को होना था रिलीज, सोमवार की रात में ही हो गयी उसकी मौत गलत इलाज का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा, जिलाशासक से शिकायत आसनसोल. एचएलजी अस्पताल में इलाजरत किशन बर्नवाल (22) की मौत की सूचना पाकर सोमवार की रात अस्पताल पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों एवं प्रबंधन अधिकारियों के साथ […]
मंगलवार को होना था रिलीज, सोमवार की रात में ही हो गयी उसकी मौत
गलत इलाज का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा, जिलाशासक से शिकायत
आसनसोल. एचएलजी अस्पताल में इलाजरत किशन बर्नवाल (22) की मौत की सूचना पाकर सोमवार की रात अस्पताल पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों एवं प्रबंधन अधिकारियों के साथ जमकर हंगामा किया. आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी असीम मजूमदार ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच कर स्थिति नियंत्रित की.
मृतक के चाचा संजय बर्णवाल ने कहा कि सोमवार की रात साढ़े दस बजे किशन से फोन पर बात हुयी थी. वह बिलकुल स्वस्थ था. चिकित्सकों ने भी मंगलवार की सुबह अस्पताल से छुटटी देने की बात कही थी. चिकित्सकों की लापरवाही और गलत इलाज के कारण किशन की मौत हुई है.
उसके सर में दर्द की शिकायत थी. परंतु चिकित्सक हार्ट अटैक की बात कह रहे हैं. अगर हॉर्ट की समस्या थी तो उसका इलाज क्यों नहीं किया गया. अगर मरीज की स्थिति नियंत्रण के बाहर थी तो उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करना चाहिए था. इलाज में 70 हजार रूपये खर्च किये गये. किशन घर का कमाऊ सदस्य था. वह खाने के सामान घुम कर बेचा करता था.
नियामतपुर स्टेशन रोड निवासी मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात वह घर की छत पर मोबाइल फोन से बात कर रहा था. अचानक अचेत होकर छत पर गिर गया. उसके कान से खून का रिसाव हो रहा था. उसे एचएलजी अस्पताल में भरती कराया गया था. अस्पताल प्रबंधन के प्रतिनिधि ने कहा कि चिकित्सकों के स्तर से किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की गयी.
चिकित्सकों ने अपने स्तर से मरीज की हर संभव चिकित्सा की.
मंगलवार को सूचना पाकर मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्न्यन) मीर हासीम, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू तृणमूल के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, कात्तिर्क दास अस्पताल पहुंचे. घरवालों ने अस्पताल के चिकित्सकों एवं प्रबंधन सदस्यों के साथ उचित मुआवजे की मांग की. परंतु वार्ता से असंतुष्ट मृतक के परिजन एमएमआइसी श्री हासीम के साथ जिलाशासक शशांक सेठी से मुलाकात कर न्याय की मांग की.
श्री हासीम ने कहा जिलाशासक ने पूरी बात सुनने के बाद परिजनों से लिखित शिकायत देने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. परंतु परिजनों के लिखित शिकायत देने को तैयार न होने पर आगे कार्रवाई नहीं हो सकी. एमएमआइसी श्री हासीम ने कहा कि जिलाशासक के लिखित शिकायत मांगने पर परिजनों ने शिकायत नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement