सीआइएसएफ इकाई ईसीएल शीतलपुर मुख्यालय में मनाया गया पुलिस शहीद दिवस
दुर्गापुर : पुलिस शहीद दिवस सीआइएसएफ इकाई ईसीएल शीतलपुर मुख्यालय में मनाया गया. इस दौरान देश में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर इकाई के कमांडेंट मिथिलेश कुमार ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के नाम पढ़कर उनका पुण्य स्मरण किया.
उनके नेतृत्व में जवानों ने शहीद दिवस परेड किया तथा शस्त्र झुकाकर शहीदों को नमन किया. जवानों ने हवाई फायर कर शहीदों को सलामी दी. शहीदों की याद में मातमी धुन बजाकर शस्त्र उल्टे किये गये और दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. इकाई के निरीक्षक मौसम सूरज, निरीक्षक एस हालदार सहित अधीनस्त अधिकारियों व बल सदस्यों ने पुष्प अिर्पत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कमांडेंट मिथिलेश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुये उनसे युवाओं को प्रेरणा लेने को कहा. उन्होने भविष्य में अमन व शांति बनाए रखने की भी अपील की.
इसलिए मनाते हैं शहीद दिवस: 21 अक्टूबर1959 को लद्दाख के होट स्प्रिंग इलाके में उप-पुलिस अधिक्षक कर्म सिंह तथा उसके 20 सिपाहियों पर चीनी सेना ने हमला किया था. इसमें 10 पुलिस जवान शहीद हुये थे.
उसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने शहीद हुए अदम्य साहसी जवानों के सम्मान में 21 अक्टूबर को भारतीय पुलिस बल शहीदी दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से हर साल ये पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है और इस दिन पुलिस व पैरामिल्ट्री पुलिस के शहीद जवानों को याद कर उनसे प्रेरणा ली जाती है और उन्हे श्रद्धांजलि दी जाती है.