Advertisement
बराकर में कालीपूजा की तैयारियां हो रही जोर शोर से
बराकर : बेगुनिया चेकपोस्ट कालीपूजा की नई कमिटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रोबिन लायक, संयुक्त सचिव जोगा मंडल, सचिव राणा मुखर्जी तथा कोषाध्यक्ष बाबू दा नियुक्त किये गये. इनके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी गठित की गयी. संयुक्त सचिव राणा मुखर्जी ने बताया कि काली पूजा पिछले 46 वर्षो से हो रही […]
बराकर : बेगुनिया चेकपोस्ट कालीपूजा की नई कमिटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष रोबिन लायक, संयुक्त सचिव जोगा मंडल, सचिव राणा मुखर्जी तथा कोषाध्यक्ष बाबू दा नियुक्त किये गये. इनके साथ ही 11 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी गठित की गयी. संयुक्त सचिव राणा मुखर्जी ने बताया कि काली पूजा पिछले 46 वर्षो से हो रही है तथा इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. हॉस्पिटल रोड स्थित युग्मा संघ ने काली पूजा कमेटी का गठन किया है.
इलाके के समाजसेवी सह व्यवसायी पोखरमल अग्रवाल तथा मदन महंत को चेयरमैन, गोपाल सर्राफ को अध्यक्ष, शिवशंकर अग्रवाल को उपाध्यक्ष, शिवकुमार अग्रवाला को महासचिव, गोपाल दत्ता, अरु ण कुमार शर्मा, कालीदास बनर्जी व दीनानाथ दास- संयुक्त सचिव, सपन खमरोही को कोषाध्यक्ष चुना गया. महासचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. यह पूजा आयोजन का 48 वां साल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement