Advertisement
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की अधिसूचना हुई जारी
आगामी 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा ऑनलाइन आवेदन माता-पिता की इकलौती संतान ही कर सकती है इसकी मांग अध्ययनरत स्कूल के प्राचार्य से उसे कराना होगा अभिप्रमाणित आसनसोल. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कीम के लिए आवेदन मांगा गया है. यह स्कॉलरशीप सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूलों से […]
आगामी 15 दिसंबर तक किया जा सकेगा ऑनलाइन आवेदन
माता-पिता की इकलौती संतान ही कर सकती है इसकी मांग
अध्ययनरत स्कूल के प्राचार्य से उसे कराना होगा अभिप्रमाणित
आसनसोल. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कीम के लिए आवेदन मांगा गया है. यह स्कॉलरशीप सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूलों से कक्षा 10 की पढ़ाई पूरी कर चुकी वैसी लड़कियों के लिए हैं, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो.
यह आवेदन ऑनलाइन करना होता है. इसके लिए सीबीएसइ ने कुछ योग्यता निर्धारित कर रखी है. इन योग्ताओं को पूरा करने वाली लड़कियों को ही स्कॉलरशीप दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन करनेवाली लड़कियों को 10वीं कक्षा में 60 फीसदी या 6.2 सीजीपीए या इससे अधिक अंक होना अनिवार्य है. आवेदन 15 दिसंबर तक किया जा सकता है.
एनआरआई लड़कियों को भी लाभ: सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूलों में10वीं कक्षा के बाद अध्ययनरत लड़कियों (जिनकी टय़ूशन फ ी 15 सौ रूपये से कम हो) को यह स्कॉलरशीप दिया जायेगा. इसका लाभ एनआरआइ लड़कियों को भी दिया जायेगा. लेकिन उनकी टय़ूशन शुल्क भी छह हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस स्कॉलरशीप के लिए वैसी लड़कियां भी अवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने वर्ष 2017 में 10वीं की परीक्षा पास की हो. यह स्कॉलरश्ीप हर वर्ष रिन्यू किया जायेगा. जो कक्षा में लड़कियों के परफॉरमेंस के अधार पर तय होगा. स्कॉलरशीप के तहत पांच सौ रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे, जो डिमांड ड्रॉफ्ट या इसीएस के माध्यम से पेय होंगे.
ऐसे करें आवेदन: सीबीएसइ की वेबसाइट पर जाकर स्कॉलरश्ीप सेक्शन में रौल नंबर और सर्टिफिकेट नंबर (10वीं कक्षा के अनुसार) डालें. इसके बाद मांगी गयी जानकारी सावधानीपूर्वक डालें. इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्र ीन पर आ जायेगा. जिसे लिख लें.
वेबसाइट पर उपलब्ध अंडरटेकिंग को डाउनलोड करें. उसे पूरी तरह से भर कर प्राचार्य से हस्ताक्षर करा लें. इस अंडरटेकिंग और ऐफिडेविड को स्कैन कर अपलोड करें. इसके बाद अंतिम रूप से सब्मिट किये गये आवेदन को प्रिंट कर स्कॉलरशीप यूनिट, सीबीएसइ शिक्षा केंद्र-दो, कम्यूनिटी सेंटर दिल्ली के पते पर भेज दें.
इन आधार पर होगा चयन
10वीं कक्षा की परीक्षा में 60 फीसदी या 6.2 सीजीपीए से अधिक अंक प्राप्त हो.
सीबीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूल से 11वीं या 12वीं की पढ़ाई कर रहे हो.
आवेदक लड़की अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो.
आवेदन के साथ फस्र्ट क्वास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट / एसडीएम / एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट / नोटरी से जारी किया गया मूल एफिडेविड देय होगा.
आवेदन अध्ययनरत स्कूल के प्राचार्य से प्रमाणित हो
आवेदक लड़की की टय़ूशव फ ी 15 सौ रूपये से अधिक न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement