Advertisement
विनय तमांग ने संभाला जीटीए चीफ का पद
भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का वादा विमल गुरुंग ने नेताओं को भेजा एसएमएस दीपावली से पहले दार्जिलिंग लौटने की घोषणा चौक बाजार में जनसभा को करेंगे संबोधित दार्जिलिंग : गोजुममो के बागी नेता विनय तमांग जीटीए प्रशासनिक भवन लालकोठी के नया बॉस बन गये हैं. उन्हें राज्य सरकार ने जीटीए संचालन बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. […]
भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का वादा
विमल गुरुंग ने नेताओं को भेजा एसएमएस
दीपावली से पहले दार्जिलिंग लौटने की घोषणा
चौक बाजार में जनसभा को करेंगे संबोधित
दार्जिलिंग : गोजुममो के बागी नेता विनय तमांग जीटीए प्रशासनिक भवन लालकोठी के नया बॉस बन गये हैं. उन्हें राज्य सरकार ने जीटीए संचालन बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. उसके बाद उन्होंने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लालकोठी जाकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री तमांग ने भ्रष्टाचार मुक्त बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन संचालन करने की बात कही है.
आज सुबह करीब 10 विनय तमांग कार्यभार संचालन करने के लिये जीटीए मुख्यालय लाल कोठी पहुंचे. उस वक्त विनय तमांग के समर्थक, पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की भारी उपस्थिति रही. श्री तमांग ने लाल कोठी परिसर में अवस्थित अरी बहादुर गुरुंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रार्थना किया. इसके बाद तमांग लाल कोठी में प्रवेश कर गये.
उस वक्त जीटीए के मुख्य सचिव बरूण राय सहित अन्य अधिकारियों ने खादा पहनाकर उनका स्वागत किया. विगत 2011 में जीटीए के दस्तावेज पर समझौता हुआ था और 2012 में चुनाव के जरिये जीटीए बोर्ड का गठन हुआ था और निर्वाचित सदस्यों ने करीब पांच साल के आसपास तक जीटीए सभा का संचालन किया था.
छले जुलाई महीने में जीटीए सभा का कार्यकाल पूरा हुआ. निर्वाचित जीटीए सदस्यों के कार्यभार पूरा होने के बाद सरकार ने पिछले 20 सितंबर को जीटीए की बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन का गठन किया है. 9 सदस्यों वाले बोर्ड में विनय तमांग को चेयरमैन, अनित थापा को वाइस चेयरमैन और एलबी राई आदि को सदस्य बनाया गया है.
मन और राई नहीं आये
आज की सभा में मन घीसिंग और दार्जिलिंग विधायक अमर सिंह राई उपस्थित नहीं हुए. चेयरमैन श्री तमांग ने जीटीए सभा की मुख्य सचिव बरूण राय सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री तमांग ने कहा कि आज की बैठक में मन घीसिंग और अमर सिंह राई उपस्थित नहीं थे,लेकिन मुझे उम्मीद है कि दशहरा के बाद ये लोग भी अपना कार्यभार संभाल लेंगे.
बोर्ड अभी नयी कार्य योजनाओं पर काम नहीं करेगा, पुरानी कार्य योजनाओं को पूरा किया जायेगा. बोर्ड पहाड़ की पेयजल की समस्या समाधान हेतु काम करेगा. शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का काम करेगी. स्वास्थ्य विषय पर काम करेगी और दार्जिलिंग पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने पर काम किया जायेगा.
पहले के काम की जिम्मेदारी नहीं
श्री तमांग ने यह भी कहा कि कल 24 सितंबर तक जो भी कार्य हुआ, उस रुपये का हिसाब का जिम्मा मैं नहीं लूंगा. लेकिन आज से मैंने चेयरमैन का कार्यभार संभाला है और आज से हमारी जिम्मेदारी बनती है.
जीटीए बोर्ड एडवाइजरी कमेटी के जरिये काम करेगा. बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एडवाइजरी कमेटी का गठन शीघ्र करने की बात कही. आंदोलन के सौ दिन के अंदर जीटीए की संपत्ति का जो नुकसान हुआ है,उसका आंकलन करन का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. 10 अक्तूबर तक अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का उन्होंने निर्देश दिया है.
विमल के एसएमएस से हलचल
इधर,एक ओर जहां विनय तमांग लालकोठी में राजकाज संभाल रहे थे,वहीं दूसरी ओर किसी अज्ञात स्थान से गोजमुमो चीफ तथा जीटीए के पूर्व बॉस विमल गुरुंग अपने निकटतम नेताओं को एसएमएस करने में व्यस्त थे.
उनका यह एसएमएस गोजमुमो को कई नेताओं को मिला. गोजमुमो नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार विमल गुरुंग ने कहा है कि अलग गोरखालैंड राज्य को लेकर पहाड़ के लोगों ने काफी त्याग और बलिदान दिया है. इसे वह व्यर्थ नहीं होने देंगे और हर हाल में अलग गोरखालैंड राज्य लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह दीपावली से पहले दार्जिलिंग लौट आयेंगे और चौरस्ता में एक बड़ी रैली कर आगे के आंदोलन की घोषणा करेंगे. उन्होंने एसएमएस यह भी कहा है कि वह दुर्गा पूजा के बाद तथा दीपावली से पहले दार्जिलिंग लौट रहे हैं.
दार्जिलिंग में कुछ दुकानें खुली रहीं
गोजमुमो द्वारा आहूत बेमियादी पहाड़ बंद के दौरान सोमवार को भी दार्जिलिंग में कुछ दुकानें खुली रहीं. जो दुकानें बंद थीं उसको खुलवाने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही थी. पुलिस की ओर से दुकानों को खोलने को लेकर माइकिंग भी करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement