Advertisement
डीएसटीपीएस ने निकाली जागरूकता रैली
स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान आयोजित किये जायेंगे विविध कार्यक्रम तीन हजार लोगों के लिये किया गया भंडारा का आयोजन दुर्गापुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीआइएसएफ यूनिट डीएसटीपीएस, डीवीसी, अंडाल और अंडाल ग्राम हाई स्कूल ने अंडाल मोड़ से जागरुकता रैली िनकाली. इकाई के उप कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा के अगुवाई में […]
स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान आयोजित किये जायेंगे विविध कार्यक्रम
तीन हजार लोगों के लिये किया गया भंडारा का आयोजन
दुर्गापुर. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सीआइएसएफ यूनिट डीएसटीपीएस, डीवीसी, अंडाल और अंडाल ग्राम हाई स्कूल ने अंडाल मोड़ से जागरुकता रैली िनकाली. इकाई के उप कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा के अगुवाई में निकली रैली अंडाल बाजार तक पहुंच कर समाप्त हुयी.
इस अवसर पर उप कमांडेंट श्री वर्मा ने कहा कि देश को साफ-सुथरा बनाना हर किसी का उद्देश्य होना चाहिए और इस उद्देश्य की पूर्ति तभी होगी जब आम लोग अपने आसपास साफ-सफाई के लिए सजग एवं सक्रिय होंगे.
साफ-सफाई के प्रति सचेत रहना केवल इसीलिए जरूरी नहीं कि इससे हमारे सार्वजनिक स्थल गंदगी से मुक्त दिखेंगे. यह इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि इससे ही पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी और इस तरह हमें अनेक गंभीर समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. पर्यावरण की रक्षा का सवाल गंभीर होता जा रहा है. इस कारण साफ-सफाई को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की आवश्यकता है.
वायु तथा जल प्रदूषण की रोकथाम अनेक उपाय भी करने होंगे. बिना जन सहयोग इस लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है. विभिन्न देशों के उदाहरण भी यही कहते हैं कि साफ-सफाई का अभियान केवल शासन-प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. इस अवसर पर अंडाल ग्राम हाई स्कुल के प्रधानाचार्य पार्थ प्रतीम पॉल, निरीक्षक(कार्यपालक) सतनाम दास, निरीक्षक(अिग्न) एम रहमान, उपनिरीक्षक(कार्यपालक)मनोज कुमार, उप निरीक्षक(अिग्न) जी मोहम्मद और अिसत दास एवं अन्य बल सदस्य मौजूद थे.
इस अभियान के दौरान सीआइएसएफ यूनिट डीएसटीपीएस, डीवीसी, अंडाल ने विशाल भंडारा का आयोजन किया था. इसका आनंद तकरीबन तीन हजार लोगों ने उठाया.
चुनावी गठबंधन नहीं करेगी माकपा: कोलकाता. एक बार फिर माकपा ने साफ कर दिया है कि किसी भी चुनावी गठबंधन में पार्टी कांग्रेस का साथ नहीं देगी. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा है कि देश में सांप्रदायिकता, लोकतंत्र पर हमले जैसे मुद्दे काफी बड़े मुद्दे हैं.
सांप्रदायिकता और लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ एकजुट होना अलग मामला है. उपरोक्त मसलों का विरोध बड़े स्तर पर किये जाने की जरूरत है और माकपा भविष्य में भी उसमें शामिल होगी. लेकिन बात यदि चुनावी गठबंधन की है, तो कांग्रेस का साथ पार्टी नहीं दे सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement