Advertisement
मां दुर्गा को आकार देने में जुटे मूर्तिकार
दुर्गापुर. नवरात्र के लिए मां जगदम्बे की बड़ी तादाद में मूर्तियां तैयार हो रही हैं. मूर्तिकार जल्द से जल्द मूर्तियां तैयार करने में लगे हुये हैं. मां दुर्गा का पर्व नवरात्र 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. कहीं कहीं नवरात्र के लिये पांच फीट से लेकर 15 फीट तक मूर्तियां तैयार हो रही […]
दुर्गापुर. नवरात्र के लिए मां जगदम्बे की बड़ी तादाद में मूर्तियां तैयार हो रही हैं. मूर्तिकार जल्द से जल्द मूर्तियां तैयार करने में लगे हुये हैं. मां दुर्गा का पर्व नवरात्र 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है.
कहीं कहीं नवरात्र के लिये पांच फीट से लेकर 15 फीट तक मूर्तियां तैयार हो रही हैं. ये मूर्तियां 500 से लेकर 20 हजार तक की है. मूर्तियों को तैयार करने में मूर्तिकारों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. वातावरण में आद्र्रता होने की वजह से मूर्तियों को सुखाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है.
कुछ मूर्तिकार गैस के कुछ मूर्तिकार गैस सिलेण्डर के सहारे तैयार मूर्तियों को सुखाने में व्यस्त हैं. मूर्ति तैयार कर रहे मूर्तिकारों ने बताया कि प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. इसलिए समय पर मूर्तियां तैयार करना आवश्यक है. धूप नहीं निकलने की स्थिति में गैस से मूर्ति को सूखाना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement