Advertisement
रायना : पिकअप वैन को बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर, 4 मरे
घटना स्थल पर ही तीन की मौत एक ने बर्दवान जिला अस्पताल में दम तोड़ा पानागढ़ /बर्दवान : रायना थाना अंतर्गत गौरांग रोड पर बुधवार की सुबह तीव्र गति से जा रहे बालू लदे ट्रक और पिकअप वैन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पिकअप वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि […]
घटना स्थल पर ही तीन की मौत
एक ने बर्दवान जिला अस्पताल में दम तोड़ा
पानागढ़ /बर्दवान : रायना थाना अंतर्गत गौरांग रोड पर बुधवार की सुबह तीव्र गति से जा रहे बालू लदे ट्रक और पिकअप वैन के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पिकअप वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य छह सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मृतकों में अधिसंख्य रायना गांव के हैं. गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. ट्रक का चालक व खलासी फरार हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह रायना के एक दर्जन से अधिक ग्रामीण पिकअप वैन में सवार होकर बर्दवान शहर के पास पालेमपुर सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने आ रहे थे. गांव से थोड़ी ही दूरी पर गौरांग रोड पर तीव्र गति से आ रहे बालू लदे ट्रक ने पिकअप वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
टक्कर के बाद ही घायल यात्रियों की चीख पुकार शुरू हो गयी. ग्रामीण बड़ी संख्या में जमा हो गये तथा घायल यात्रियों को वाहन में से निकालना शुरू किया. स्थानीय पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गयी. एक घायल ने अस्पताल ले जाने पर दम तोड़ा. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतकों में अशोक पोद्दार (42), बादल चंद्र दत्त (50), सागरिका सिंह (55) तथा राम प्रसाद नायक (30) शामिल हैं. राम प्रसाद निजी बस के कंडक्टर थे.
बह देरी होने के कारण वह अपनी बस नहीं पकड़ पाये. पिकअप वैन से बर्दवान शहर अपनी बस पकड़ने जा रहे थे. अन्य तीन मृतक सब्जी व्यवसायी थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. जैसे ही शव गांव में पहुंचे, मातम पसर गया. चारों ओर क्रंदन शुरू हो गया. कुछ ग्रामीण जिला अस्पताल में अपने परिजनों के पास जमे हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. ट्रक का चालक व खलासी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement