Advertisement
आसनसोल रेल मंडल ने लोडिंग में 17 फीसदी की वृद्धि
बीते अगस्त में हर मोर्चे पर मिली शानदार उपलब्धियां मंडल प्रशासन को यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही लागत खर्चो में भी कमी, लाखों की बचत आसनसोल. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने समग्र सुधार के लिए अपने प्रयासों और यात्नी सुख-सुविधाओं, ऊर्जा खपत के साथ-साथ यात्रियों को संरक्षित एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने […]
बीते अगस्त में हर मोर्चे पर मिली शानदार उपलब्धियां मंडल प्रशासन को
यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही लागत खर्चो में भी कमी, लाखों की बचत
आसनसोल. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने समग्र सुधार के लिए अपने प्रयासों और यात्नी सुख-सुविधाओं, ऊर्जा खपत के साथ-साथ यात्रियों को संरक्षित एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए नये आयाम जोड़ते हुए अगस्त माह में संतोषजनक प्रदर्शन किया.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंडल के सभी स्टेशनों पर 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत – स्वच्छता पखवाड़ा’ चलाया गया. इस माह कुल लोडिंग में पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 17.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. अगस्त, 2016 में 2.435 मैट्रिक टन की तुलना में 2.863 मैट्रिक टन की ढ़ुलाई की गयी.
उन्होंने कहा कि आसनसोल मंडल में कई टिकट जांच अभियान चलायेगये, जिसके कारण जुर्माना एवं अनारक्षित सामानों के कुल 19136 मामले पकड़े गये. 56.14 लाख रूपये की राशि अर्जित हुयी. यह अर्जन पिछले वर्ष में इसी माह में हुई आय की तुलना में 14.97 प्रतिशत अधिक है.
यात्रियों को गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की सूचना उपलब्ध कराने के लिए आसनसोल एवं जसीडीह स्टेशनों के पैदल उपरी पुल पर 60 इंच के एलक्ष्डी टेलिविजन लगाये गये. इंटरलॉकिंग कार्य से जुड़ी संचालन प्रणाली में सुविधा के लिए कुल्टी लिंक पर पुराने भवन के स्थान पर नये पैनल भवन का निर्माण किया गया.
इस माह के दौरान आंतरिक संसाधनों के साथ बिजली लोको शेड, आसनसोल में ईएलएस/आसनसोल के लोकोमोटिव संख्या 23212 में स्टैटिक इन्वर्टर यूनिट लगायी गयी. ईएलएस (आसनसोल) के 73 इंजनों (लोकोमोटिव) में एसआइवी यूनिट लगायी जा चुकी हैं.
बहुअनुशासनिक वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड संरक्षा ऑडिट टीम ने 30 अगस्त को आसनसोल मंडल के जसीडीह-आसनसोल सेक्शन की संरक्षा ऑडिट की. इसमें मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं प्रधान कार्यालय के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी शामिल थे.
ऊर्जा बचत के क्षेत्न में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है. जुलाई में गैर-कर्षण बिजली ऊर्जा की खपत में अनुमानत: 0.99 लाख यूनिट की कमी आई है. विगत वर्ष की आलोच्य अवधि की तुलना यह कमी 3.65 फीसदी है, जिसके कारण बिजली के बिल में 7.73 लाख रूपये की कमी आयी. जसीडीह, दुबराजपुर और पांचरा स्टेशनों में उच्च वाटेज फिटिंग्स को बदलकर उनके स्थान पर 18 वाट के 100 एलईडी फिटिंग्स और 15 वाट के 72 एलईडी फिटिंग्स उपलब्ध कराये गये.
उन्नत पॉवर कारक एवं समय पर भुगतान के कारण जुलाई में बिजली सप्लाई प्राधिकारी से 3,79,563 रूपये की छूट मिली. इस माह में कुल 1918 पौधे लगाये गये. 63054 जेट्रोफा एवं बबूल के बीजों का रोपण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement