सीइओ अनिर्बाण दासगुप्ता के नेतृत्व में अधिकतम सामर्थ्य हासिल का लक्ष्य
आधुनिक तकनीक, युवा श्रम शक्ति के कारण विश्वस्तरीय संयंत्र की संभावना
बर्नपुर : हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस्को स्टील प्लांट की कई इकाइयों ने अगस्त महीने में बेहतर उत्पादन किया है. नवनियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिर्बाण दासगुप्ता के नेतृत्व में संयंत्न ने निर्धारित क्षमता से अधिक क्षमता को प्राप्त करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है. सेल का आधुनिकतम संयंत्न होने व युवा कर्मियों के बदौलत संयंत्न विश्वस्तरीय इस्पात संयंत्न बनने की दिशा में अग्रसर है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संयंत्न ने इस महीने अधिकतम 1,60,443 टन विक्रय इस्पात का उत्पादन कर उत्पादकता में ज़बरदस्त उछाल दर्ज की है. 13 अगस्त को बीओएफ विभाग ने एक दिन में उच्चतम 46 हीट बनाकर उत्पादित लोहे को इस्पात में तब्दील किया. अब तक का एक दिन में अधिकतम कास्टिंग का रिकॉर्ड भी बनाया.
89 प्रतिशत क्षमता उपयोग के साथ कास्टर नंबर एक व दो ने प्रतिदिन 30.16 कास्ट के दर से कास्टिंग की. बार मिल ने 18 अगस्त को 2501 टन 20 मिलीमीटर टीएमटी का उत्पादन किया, जो अब तक का एक दिन के उत्पादन में सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि संयंत्न के अत्याधुनिक वायर राड मिल की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए आईएसओ 9001:2015 प्रमाण भी इसी महीने मिला है. उक्त प्रमाण वायर राड मिल को 5.5 एमएम से 22 एमएम व्यास के वायर राड कॉयल व आठ एमएम से 10 एमएम व्यास के टीएमटी बार के उत्पादन व सप्लाइ के लिए दिया गया है.
टेक्नो इकॉनोमिक पैरामीटर में ब्लास्ट फर्नेस ने 1.671 टन प्रति घन मीटर प्रति दिन के दर से उत्पादन किया व 93 किलो प्रति टन ऑफ हॉट मेटल की उच्चतम सीडीआई दर हासिल की. कोक ओवन विभाग ने 415 किग्रा प्रति टन ऑफहॉट मेटल की न्यूनतम बीएफ कोक दर हासिल की तो संयंत्न ने 950 किग्रा प्रति टन ऑफ हॉट मेटल के सबसे कम कोयला व हॉट मेटल का अनुपात हासिल किया. संयंत्न ने 4.48 घन मीटर प्रति टन ऑफ क्रुड इस्पात के न्यूनतम जल खपत दर को भी छुआ. विकास से संयंत्न बहुत कम समय में टारगेट के कहीं नजदीक पहुंच गया है.
इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीइओ श्री अनिर्बाण ने कर्मियों को संयंत्न को अंतर्राष्ट्रीय मानकों को छूने के लिए प्रेरित किया.