28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर गाइडेंस अकादमी में प्रवेश के लिये 90 जरूरतमंद छात्रों ने दी परीक्षा

चयनित 50 छात्रों को सेंट्रल लाइब्रेरी में िमलेगी िन:शुल्क िशक्षा सप्ताह में दो दिन िवभिन्न िवषयों के जानकारी करेंगे प्रशिक्षित दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा के आर्थिक रूप से पिछड़े हुये मेधावी छात्रों के लिये दुर्गापुर महकमा प्रशासन द्वारा शुरू किये जा रहे कैरियर गाइडेंस अकादमी में प्रवेश के लिए सोमवार को परीक्षा आयोजित की गई. […]

चयनित 50 छात्रों को सेंट्रल लाइब्रेरी में िमलेगी िन:शुल्क िशक्षा
सप्ताह में दो दिन िवभिन्न िवषयों के जानकारी करेंगे प्रशिक्षित
दुर्गापुर : दुर्गापुर महकमा के आर्थिक रूप से पिछड़े हुये मेधावी छात्रों के लिये दुर्गापुर महकमा प्रशासन द्वारा शुरू किये जा रहे कैरियर गाइडेंस अकादमी में प्रवेश के लिए सोमवार को परीक्षा आयोजित की गई. दुर्गापुर के सृजनी प्रेक्षागृह में आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में दुर्गापुर के विभिन्न इलाके से 90 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें से 50 लोगों का चयन अकादमी के लिये किया जायेगा.
गौरतलब है कि दुर्गापुर महकमा के गरीब मेधावी बच्चों के उच्च शिक्षा में सहयोग के लिये महकमा प्रशासन की ओर से एक अकादमी खोलने की योजना बनायी गयी थी. दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सेन्ट्रल लाइब्रेरी में प्रशासन की ओर से बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है.
सप्ताह में दो दिन विभिन्न विषयों के जानकारों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षित किया जायेगा. पश्चिम बर्दवान जिला शासक शशांक सेठी इस अकादमी के चीफ पैट्रान बनाये गये हैं तथा दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा को अध्यक्ष बनाया गया है.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक नतीजों के आधार पर इस अकादमी में बच्चों को प्रवेश का मौका दिया जायेगा. महकमा शासक शंख सांतरा ने कहा कि अकादमी खोलने को लेकर काफी दिनों से योजना बनाई जा रही थी. दुर्गापुर महकमा में काफी संख्या में ऐसे छात्र है जो आर्थिक कारणों से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ जा रहे हैं.
प्रशासन की ओर से इस अकादमी में बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उनके कैरियर बनाने की दिशा में भी हर सम्भव सहयोग किया जायेगा. अकादमी के लिये सेन्ट्रल लाइब्रेरी में पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसी बीच लाखों रूपये के प्रतियोगितामूलक पुस्तकें मंगा ली गई हैं. विभिन्न विषयों के जानकारों ने भी इस अकादमी में अपना सहयोग साझा करने का आश्वासन दिया है.
श्री सांतरा ने बताया िक अगस्त के अंतिम सप्ताह से कोचिंग शुरू हो जायेगी. एक वर्ष का कोर्स होगा. मंगलवार और गुरुवार को तीन-तीन घंटे कोचिंग दी जायेगी. उन्होंने बताया कि बच्चों को कोचिंग आइएस, आइपीएस अधिकारी देंगे. इसके लिये कमेटी बनायी गयी है.
इसमें पश्चिम बर्दवान के िजलाशासक शशांक सेठी, चेयरमैन शंख सांतरा, सचिव अभिजीत सामंत, मधुमिता मुखर्जी, संयुक्त सचिव मानस कुमार पांडा, शुभ सिंह राय, कोर्स कोचिंग ए द्विवेदी, ए बनर्जी, इंद्रजीत चटर्जी को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें