Advertisement
कोयला श्रमिकों के खिलाफ काम कर रही मोदी सरकार
हरिपुर : परासकोल कोलियरी ऑफिस के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा परासकोल शाखा ने सभा का आयोजन किया. मौके पर पूर्व सांसद व भाकपा जिला सचिव आरसी सिंह, कोलियरी मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभात राय, गुरु दास चक्र वर्ती, योगेंद्र प्रसाद, अखिलेश सिंह, कृपाशंकर प्रसाद, कल्याण बनर्जी, एआइवाइएफ के जिला सचिव […]
हरिपुर : परासकोल कोलियरी ऑफिस के पास भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध कोलियरी मजदूर सभा परासकोल शाखा ने सभा का आयोजन किया. मौके पर पूर्व सांसद व भाकपा जिला सचिव आरसी सिंह, कोलियरी मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभात राय, गुरु दास चक्र वर्ती, योगेंद्र प्रसाद, अखिलेश सिंह, कृपाशंकर प्रसाद, कल्याण बनर्जी, एआइवाइएफ के जिला सचिव राजू राम, अनिल पासवान, ओपी पांडे, अदालती हरिजन, दिलीप दास मानिकपुरी और रामानंद चौधरी आदि उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुये आरसी सिंह ने कहा कि कोयला मंत्री ने कहा है कि केवल एसेंसियल कैटेगरी का ही प्रमोशन होगा. मोदी सरकार कोयला श्रमिकों के खिलाफ काम कर रही है. कोयला खदानों को पूरी तरह से गैर सरकारी करने की तैयारी चल रही है.
इसलिए श्रमिकों की छंटनी की जा रही है. कोलियरी में काम के दौरान दुर्घटना से मरने वाले श्रमिकों के आश्रितों को ही नौकरी दी जायेगी. गंभीर बीमारी, हृदयाघात या अन्य कारणों से मौत होने पर आश्रितों को नौकरी नहीं मिलेगी. केंद्र सरकार ने बैंक में जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज भी कम कर दिया है.
मोदी सरकार पैसे वालों और उद्योगपतियों की सरकार है. यही कारण है कि कोयला खदान के श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की जा रही है. जल्द ही अगर वेतन समझौते पर तथा श्रमिकों के पूजा बोनस पर सहमति नहीं बनती है तो तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियनें हड़ताल करेंगी. कोल इंडिया में लगातार हड़ताल की जायेगी.
सभा को प्रभात राय, गुरु दास चक्र वर्ती, राजू राम, अखिलेश सिंह, योगेंद्र प्रसाद, कल्याण बनर्जी आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन बच्चू लाल चौहान ने किया. सभा को सफल बनाने में रघुवंश तिवारी, चंद्रभान सिंह और अवधेश साव ने मुख्य भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement