21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों को मिलेगा निगम से ट्रेड लाइसेंस

आसनसोल : रेलपार एनआरआर रोड दुर्गा विद्यालय के निकट आसनसोल शितला हेंडिकैप्ड वेलफेयर सोसायटी के स्थापना दिवस पर सोसायटी परिसर में सोमवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. मेयर जितेंद्र तिवारी, रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, सीआइबी के प्रभारी निरीक्षक बासुकीनाथ, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के पिं्रसिपल एके शर्मा, मंजूला मुखर्जी, […]

आसनसोल : रेलपार एनआरआर रोड दुर्गा विद्यालय के निकट आसनसोल शितला हेंडिकैप्ड वेलफेयर सोसायटी के स्थापना दिवस पर सोसायटी परिसर में सोमवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ.
मेयर जितेंद्र तिवारी, रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ एएन झा, सीआइबी के प्रभारी निरीक्षक बासुकीनाथ, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के पिं्रसिपल एके शर्मा, मंजूला मुखर्जी, सोसायटी के संस्थापक सलीम, अध्यक्ष धर्मराज सिंह, सचिव नवाब खान, मून चटर्जी आदि उपस्थित थीं. मेयर श्री तिवारी ने दिव्यांगों के बीच सिलाई मशीन तथा बैशाखी का वितरण किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग किसी के आसरे नहीं हैं. वे अपना सारा काम स्वयं कर सकने में सक्षम हैं. कई निजी एवं सार्वजनिक संस्थानों में दिव्यांग सेवा दे रहे हैं. वे समाज के अभिन्न अंग हैं. दिव्यांगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं हैं. जिनके तहत उन्हें लाभ दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आवेदन करने वाले दिव्यांगों के लिए व्यक्तिगत ट्रेड लाइसेंस जारी किये जायेंगे. ताकि वे टेंडर लेकर निर्माण कार्य कर सकें और स्वनिर्भर हों सकें. आने वाले समय में उन्हें इस स्तर पर आत्मनिर्भर बना दिया जायेगा कि उन्हें किसी के मदद का इंतजार न करना पड़े. वे आत्मनिर्भर होंगे और अपनी जरूरतें पूरी कर सकने में सक्षम होंगे.
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ झा ने कहा कि कई क्षेत्रों में दिव्यांग बेहतर कार्य कर रहे हैं.दिव्यांग किसी मामले में कम नहीं हैं. उन्होंने दिव्यांगों को सफाई के बारे में बुनियादी जानकारी देते हुए कहा स्टेशनों में, ट्रेन में यात्र के दौरान सफाई बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें. सफर के दौरान उचित टिकट लेकर यात्र करें.
सोसायटी स्तर से 16 दिव्यांगों को प्रत्येक को दो हजार रूपये का चेक, पांच सिलाई मशीन, 30 बैशाखी, दो सौ साडियां, 50 लूंगी बांटे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें