27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसपोर्टिंग के दौरान अब कोयला चोरी होगी मुश्किल

एमसीएल की तर्ज पर इसीएल में भी आइएफआइडी तकनीक का होगा उपयोग विभिन्न चरणों में जांच के लिए कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के उपयोग से पारदर्शिता आसनसोल : इसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) डीवी सिंह की अनुशंसा पर कंपनी प्रबंधन ने ट्रांसपोर्टिंग के दौरान होने वाले कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के […]

एमसीएल की तर्ज पर इसीएल में भी आइएफआइडी तकनीक का होगा उपयोग
विभिन्न चरणों में जांच के लिए कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के उपयोग से पारदर्शिता
आसनसोल : इसीएल के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) डीवी सिंह की अनुशंसा पर कंपनी प्रबंधन ने ट्रांसपोर्टिंग के दौरान होने वाले कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य से महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) की तर्ज पर कंपनी में भी रेडियो फ्रीक्योंसी आईडेन्टिफिकेसन (आरएफ आइडी) आधारित व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम (वीटीएस) प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शीघ्र ही निविदा जारी की जायेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कंपनी में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के माध्य्म से वीटीएस चल रहा है. इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आ रही हैं.
उन्होंने कहा कि वीटीएस के साथ आरएफडीआइ को टैग करने से ट्रांसपोर्टिंग में कोयला चोरी पर पूर्ण अंकुश लग जायेगा और ट्रक व डंपरों पर निगरानी की प्रक्रि या भी आसान हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कांटा घरों में यह मशीन स्वत: कार्य करेगी. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से बैठ कर की जा सकेगी. कांटा घर मे किसी की कर्मी की जरूरत इसके लिए नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि कंपनी की विभिन्न कोलियरियों से साइडिंग तक कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कोयला चोरी के दर्जनों मामले विभिन्न संबंधित थानों में दर्ज है.
कई ऐसे मामले पकड़े गये जिसमे ट्रांसपोर्टिंग का कोयला साइडिंग में नहीं आकर बाहर बेच दिया गया. डीओ के कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में कांटा घरों में अनेक प्रकार की गड़बड़ियों पर गहनता के साथ अध्ययन के बाद सीवीओ श्री सिंह ने ट्रांसपोर्टिंग में कोयले की चोरी पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने के लिए आरएफआइडी आधारित वीटीसी प्रणाली यहां लागू करने की अनुशंसा कंपनी प्रबंधन से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें