23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारापीठ से पूजा कर लौट रहे तीर्थयात्री की हादसे में मौत

मनसुवा मोड़ के िनकट राष्ट्रीय राजपथ पर टेकर और टैक्ट्रर की हुई िभड़ंत टेकर में सवार तीन महिला समेत 11 तीर्थयात्री घायल, लौट रहे थे अपने गांव पानागढ़. वीरभूम िजले के रामपुरहाट थाना के मनसुवा मोड़ स्थित 60 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर सोमवार दोपहर तारापीठ मंदिर से पूजा कर लौटते वक्त टेकर और ट्रैक्टर के […]

मनसुवा मोड़ के िनकट राष्ट्रीय राजपथ पर टेकर और टैक्ट्रर की हुई िभड़ंत
टेकर में सवार तीन महिला समेत 11 तीर्थयात्री घायल, लौट रहे थे अपने गांव
पानागढ़. वीरभूम िजले के रामपुरहाट थाना के मनसुवा मोड़ स्थित 60 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर सोमवार दोपहर तारापीठ मंदिर से पूजा कर लौटते वक्त टेकर और ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में टेकर पर सवार एक तीर्थयात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि टेकर पर सवार अन्य 11 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय िनवािसयों तथा पुिलस की मदद से रामपुरहाट जिला अस्पताल में भरती िकया गया. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम हराधन सांतरा था. ये बर्दवान के करज ग्राम के रहने वाले हैं.
पूजा करने के बाद ये टेकर पर सवार होकर रामपुरहाट रेलवे स्टेशन आ रहे थे. इसी दौरान तीव्र गति से आ रहे ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गयी. घटना के बाद टेकर पलट कर सड़क किनारे जा गिरा. दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर िलया है. ट्रैक्टर का चालक फरार बताया जा रहा है.
सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की मौत : पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत त्रिलोकचंद्रपुर मोड़ के पास स्थित पानागढ़ मोड़ ग्राम हाइवे पर सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता श्यामल बेसरा(32) की मौत हो गयी.
सब्जी विक्रेता श्यामल बुदबुद थाना के कांकड़ा गांव का रहने वाला था. पुलिस ने सोमवार सुबह मृतदेह सड़क किनारे से उद्धार कर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि संभवत: सड़क पार करने के दौरान ही किसी ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद से घातक ट्रक की तलाश की जा रही है.
अनितंत्रित होकर गिरने से साइकिल आरोही की मौत : पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के सदर थाना अंतर्गत महाजन टोली के समक्ष अनियंत्रित होकर साइकिल से िगरकर चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम पुलिस ने सुकांत भट्टाचार्य बताया है. वह सदर थाना के बड़ नीलपुर इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
बांकुड़ा. जिले के बांकुड़ा सदर थाना अन्तर्गत हेवीमोड़ के निकट स्कूल वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे वैन में सवार लगभग पांच बच्चों को चोटें आयी हैं. उन्हें तुरंत बांकुड़ा मेिडकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती िकया गया. उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.
घटना के बारे में बाकुड़ा डीएवी स्कूलकी प्राचार्य माला शर्मा ने कहा िक स्कूल से छुट्टी के बाद एक प्राइवेट वैन से बच्चे घर जा रहे थे. चालक के िनयंत्रण खो जाने से वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कुछ बच्चों को मामूली चोटें आयी हैं. उन्हें अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें